पीएम मोदी के खास दोस्त और बेहद खुशमिजाज फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रों दिल्ली पहुंच चुके हैं। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उनका स्वागत किया।
फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रों की लव स्टोरी बेहद रोमांचक है। वे जब सिर्फ 16 साल के थे, तभी उन्हें अपनी टीचर से प्यार हो गया। इसके बाद उनके घर में काफी बवाल मच गया था।
16 साल की उम्र में जिस टीचर से एमानुएल को प्यार हुआ, वे उनसे 24 साल बड़ी थीं। टीचर का नाम ब्रिगिट ट्रोगेक्स है, जो अब उनकी पत्नी बन चुकी हैं। यह प्यार कैसे हुआ, यह दिलचस्प है।
जिस वक्त ब्रिगिट एमानुएल की टीचर थीं, वे शादी-शुदा थीं और उनके 3 बच्चे भी थे। बाद में उन्हें एहसास हुआ कि एक स्टूडेंट उन्हें देखकर मुस्कुराता है। ब्रिगिट भी उनसे प्यार करने लगीं।
ब्रिगिट की बेटी भी उसी स्कूल में पढ़ती थी और उसे भी यह पता चला कि एक लड़का उसकी मां को देखता है। तो उसने दोनों की पहली मीटिंग फिक्स कराई। इसके बाद प्यार आगे बढ़ा।
दोनों के बीच प्यार का यह सिलसिला चलता रहा और घरवाले विरोध पर अड़े रहे। अंत में साल 2007 में दोनों की शादी हो गई। एमानुएल की वाइफ ब्रिगिट उनसे 24 साल बड़ी हैं।
एमानुएल की वाइफ ब्रिगिट का परिवार फ्रांस के काफी अमीर लोगों में गिना जाता है। उनके पिता फ्रांस की फेमस चॉकलेट कंपनी चलाते हैं। एमानुएल अपनी वाइफ से बेहद प्यार करते हैं।
एमानुएल मैंक्रो अपनी वाइफ को दिन में कई बार फोन करते हैं। रिपोर्ट तो यह भी बताती है कि वे हर डेढ़ घंटे में वाइफ का हालचाल लेना नहीं भूलते हैं।