Hindi

16 साल की उम्र में टीचर को दिल दे बैठे ये राष्ट्रपति, दिलचस्प लवस्टोरी

Hindi

दिल्ली पहुंचे एमानुएल मैंक्रों

पीएम मोदी के खास दोस्त और बेहद खुशमिजाज फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रों दिल्ली पहुंच चुके हैं। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उनका स्वागत किया। 

Image credits: twitter
Hindi

16 साल की उम्र में हुआ प्यार

फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रों की लव स्टोरी बेहद रोमांचक है। वे जब सिर्फ 16 साल के थे, तभी उन्हें अपनी टीचर से प्यार हो गया। इसके बाद उनके घर में काफी बवाल मच गया था।

Image credits: Getty
Hindi

24 साल बड़ी थीं टीचर

16 साल की उम्र में जिस टीचर से एमानुएल को प्यार हुआ, वे उनसे 24 साल बड़ी थीं। टीचर का नाम ब्रिगिट ट्रोगेक्स है, जो अब उनकी पत्नी बन चुकी हैं। यह प्यार कैसे हुआ, यह दिलचस्प है।

Image credits: Getty
Hindi

3 बच्चों की मां से हुआ प्यार

जिस वक्त ब्रिगिट एमानुएल की टीचर थीं, वे शादी-शुदा थीं और उनके 3 बच्चे भी थे। बाद में उन्हें एहसास हुआ कि एक स्टूडेंट उन्हें देखकर मुस्कुराता है। ब्रिगिट भी उनसे प्यार करने लगीं।

Image credits: Getty
Hindi

बेटी ने दोनों के प्यार की पहल

ब्रिगिट की बेटी भी उसी स्कूल में पढ़ती थी और उसे भी यह पता चला कि एक लड़का उसकी मां को देखता है। तो उसने दोनों की पहली मीटिंग फिक्स कराई। इसके बाद प्यार आगे बढ़ा।

Image credits: Getty
Hindi

2007 में हुई दोनों की शादी

दोनों के बीच प्यार का यह सिलसिला चलता रहा और घरवाले विरोध पर अड़े रहे। अंत में साल 2007 में दोनों की शादी हो गई। एमानुएल की वाइफ ब्रिगिट उनसे 24 साल बड़ी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अमीर परिवार की हैं ब्रिगिट

एमानुएल की वाइफ ब्रिगिट का परिवार फ्रांस के काफी अमीर लोगों में गिना जाता है। उनके पिता फ्रांस की फेमस चॉकलेट कंपनी चलाते हैं। एमानुएल अपनी वाइफ से बेहद प्यार करते हैं।

Image credits: twitter
Hindi

दिन में कई बार करते हैं फोन

एमानुएल मैंक्रो अपनी वाइफ को दिन में कई बार फोन करते हैं। रिपोर्ट तो यह भी बताती है कि वे हर डेढ़ घंटे में वाइफ का हालचाल लेना नहीं भूलते हैं।

Image credits: Twitter Arindam Bagchi

Morocco Earthquake:120 साल बाद भयंकर तबाही, वायरल हुईं खौफनाक PICS

मल्टीस्टोरी बिल्डिंग की आग में 70 से ज्यादा की मौत, फ्लैट बने कब्रगाह

10 तस्वीरों में देखें ग्रीस में पीएम मोदी का कैसे हुआ स्वागत

कौन था प्रिगोझिन, पुतिन से विद्रोह के 60 दिन बाद प्लेन क्रैश में मौत