फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने इजराइल पर 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं। दक्षिण इजराइल के गाजा पट्टी में रॉकेट हमले के बाद चारों तरफ धुआं दिखाई दिया।
फिलिस्तीनी आतंकियों के रॉकेट हमले में अभी तक 1 महिला सहित 6 की मौत हुई है। जबकि दो लोग गंभीर तौर पर घायल हैं। 7 लोगों को मामूली चोट आई है और 6 लोग सामान्य हैं।
हमले के बाद इजराइल प्रतिक्रिया देते हुए ऑपरेशन आयरन स्वार्ड्स शुरू कर दिया है। हमास के ठिकानों पर इजराइल के फाइटर प्लेन बम बरसा रहे हैं।
इस हमले के बाद इजराइल डिफेंस फोर्सेस ने कहा कि इस हमले के पीछे हमास का हाथ है और उन्होंने इजराइली क्षेत्र में घुसपैठ भी की है। इसका अंजाम हमास को भुगतना होगा।
इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि पैराग्लाइडर, समुद्र और जमीन के माध्यम से जमीनी हमला किया गया है। अभी हम लड़ रहे हैं। गाजा पट्टी के कुछ स्थानों पर सेनाएं जमीन पर लड़ रही हैं।
इजराइल के गाजा पट्टी पर रॉकेट हमलों के बाद फिलिस्तीनी संगठन हमास से जुड़े आतंकियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इन वीडियोज में वे हमले के बाद जश्न मनाते दिखे हैं।
इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने कहा कि हम युद्ध में हैं और हम जीतेंगे। हमारे दुश्मन को ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी, जिसके बारे में उसने कभी सोचा भी नहीं होगा।
हमास ने दावा किया है कि उसने 35 इजरायली सैनिकों को बंदी बनाया है। वहीं इजरायली मीडिया के मुताबिक हमले में इजरायल में छह लोग मारे गए हैं और करीब 200 लोग घायल हुए हैं।
भारत ने इजराइल में अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारत ने युद्ध की स्थिति के बीच इजराइल में अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।