Hindi

कौन है हिज्बुल्लाह? जो हमास आतंकियों के साथ कर रहा इजराइल पर अटैक

Hindi

हिज्बुल्लाह ने शुरू किए हमले

हमास और इजराइल के बीच चल रही गोलीबारी में हिज्बुल्लाह भी शामिल हो गया है और इजराइल पर हमले कर रहा है। हिज्बुल्लाह ने रविवार से इजराइल पर ताजा हमले किए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के साथ हिज्बुल्लाह

आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह ने ऐलान कर दिया है कि उसकी सारी गोलियां और मिसाइल हमास के लिए हैं। वे हमास के साथ मिलकर इजराइल पर हमले कर रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या है हिज्बुल्लाह संगठन

हिज्बुल्लाब लेबनान का राजनैतिक और अर्धसैनिक संगठन है। कई देश इसे आतंकी संगठन मानते हैं और बैन भी लगा चुके हैं। यह संगठन अब हमास के साथ मिल गया है।

Image credits: Getty
Hindi

कैसे हुआ हिज्बुल्लाह का गठन

इसके पीछे भी इजराइल है। बात 1982 की है जब इजराइल ने दक्षिणी लेबनान पर हमले किए तब यह संगठन सामने आया और इजराइल के खिलाफ हथियार बंद युद्ध छेड़ा।

Image credits: Getty
Hindi

हिज्बुल्लाह को किसका समर्थन

माना जाता है कि हिज्बुल्लाह को ईरान और सीरिया जैसे देशों का समर्थन है। इजराइल भी यह कह चुका है कि इस हमले के पीछे ईरान की मदद शामिल हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

लेबनान ने क्या कहा

इस बीच लेबनान की एक मंत्री ने कहा कि अकेले हिज्बुल्लाह इजराइल पर अटैक नहीं कर सकता है। इसके पीछे अरब देशों का समर्थन होगा और यह पूरी प्लानिंग के साथ हो रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

महीनों की प्लानिंग से हमला

इस बीच यह बातें सामने आ रही हैं कि यह हमला एक-दो दिन की नहीं बल्कि महीनों की प्लानिंग के बाद किए गए है। इजराइल को भी ऐसे बड़े हमले की उम्मीद नहीं थी।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल में घुसे आतंकी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हमास के आतंकी इजराइल में घुसे हैं और जमीनी लड़ाई चल रही है। एयरफोर्स और नेवी के बीच भी जंग जारी है। इसमें हिज्बुल्लाह भी शामिल हो गया है।

Image credits: Getty
Hindi

पश्चिमी देशों का रिएक्शन

इजराइल पर हमास के हमले और सोशल मीडिया पर महिलाओं के साथ बर्बरता के वीडियो वायरल हैं। अमेरिका सहित कई पश्चिमी देशों ने इजराइल का साथ देने का ऐलान किया है।

Image credits: Twitter

दुनिया के 10 सबसे जानलेवा भूकंप, जब काल के गाल में समा गए लाखों लोग

अफगानिस्तान में हर तरफ लाचारी की तस्वीरें, मलबे में दबी हजारों लाशें

जानें क्या है इजरायल का Iron Dome, हमास के हमले में क्यों हुआ फेल

मध्यपूर्व में इजरायली एयरफोर्स है सबसे पावरफुल, इन विमानों से है लैस