हमास और इजराइल के बीच चल रही गोलीबारी में हिज्बुल्लाह भी शामिल हो गया है और इजराइल पर हमले कर रहा है। हिज्बुल्लाह ने रविवार से इजराइल पर ताजा हमले किए हैं।
आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह ने ऐलान कर दिया है कि उसकी सारी गोलियां और मिसाइल हमास के लिए हैं। वे हमास के साथ मिलकर इजराइल पर हमले कर रहा है।
हिज्बुल्लाब लेबनान का राजनैतिक और अर्धसैनिक संगठन है। कई देश इसे आतंकी संगठन मानते हैं और बैन भी लगा चुके हैं। यह संगठन अब हमास के साथ मिल गया है।
इसके पीछे भी इजराइल है। बात 1982 की है जब इजराइल ने दक्षिणी लेबनान पर हमले किए तब यह संगठन सामने आया और इजराइल के खिलाफ हथियार बंद युद्ध छेड़ा।
माना जाता है कि हिज्बुल्लाह को ईरान और सीरिया जैसे देशों का समर्थन है। इजराइल भी यह कह चुका है कि इस हमले के पीछे ईरान की मदद शामिल हो सकती है।
इस बीच लेबनान की एक मंत्री ने कहा कि अकेले हिज्बुल्लाह इजराइल पर अटैक नहीं कर सकता है। इसके पीछे अरब देशों का समर्थन होगा और यह पूरी प्लानिंग के साथ हो रहा है।
इस बीच यह बातें सामने आ रही हैं कि यह हमला एक-दो दिन की नहीं बल्कि महीनों की प्लानिंग के बाद किए गए है। इजराइल को भी ऐसे बड़े हमले की उम्मीद नहीं थी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हमास के आतंकी इजराइल में घुसे हैं और जमीनी लड़ाई चल रही है। एयरफोर्स और नेवी के बीच भी जंग जारी है। इसमें हिज्बुल्लाह भी शामिल हो गया है।
इजराइल पर हमास के हमले और सोशल मीडिया पर महिलाओं के साथ बर्बरता के वीडियो वायरल हैं। अमेरिका सहित कई पश्चिमी देशों ने इजराइल का साथ देने का ऐलान किया है।