कौन है हिज्बुल्लाह? जो हमास आतंकियों के साथ कर रहा इजराइल पर अटैक
World news Oct 09 2023
Author: Manoj Kumar Image Credits:Getty
Hindi
हिज्बुल्लाह ने शुरू किए हमले
हमास और इजराइल के बीच चल रही गोलीबारी में हिज्बुल्लाह भी शामिल हो गया है और इजराइल पर हमले कर रहा है। हिज्बुल्लाह ने रविवार से इजराइल पर ताजा हमले किए हैं।
Image credits: Getty
Hindi
हमास के साथ हिज्बुल्लाह
आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह ने ऐलान कर दिया है कि उसकी सारी गोलियां और मिसाइल हमास के लिए हैं। वे हमास के साथ मिलकर इजराइल पर हमले कर रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
क्या है हिज्बुल्लाह संगठन
हिज्बुल्लाब लेबनान का राजनैतिक और अर्धसैनिक संगठन है। कई देश इसे आतंकी संगठन मानते हैं और बैन भी लगा चुके हैं। यह संगठन अब हमास के साथ मिल गया है।
Image credits: Getty
Hindi
कैसे हुआ हिज्बुल्लाह का गठन
इसके पीछे भी इजराइल है। बात 1982 की है जब इजराइल ने दक्षिणी लेबनान पर हमले किए तब यह संगठन सामने आया और इजराइल के खिलाफ हथियार बंद युद्ध छेड़ा।
Image credits: Getty
Hindi
हिज्बुल्लाह को किसका समर्थन
माना जाता है कि हिज्बुल्लाह को ईरान और सीरिया जैसे देशों का समर्थन है। इजराइल भी यह कह चुका है कि इस हमले के पीछे ईरान की मदद शामिल हो सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
लेबनान ने क्या कहा
इस बीच लेबनान की एक मंत्री ने कहा कि अकेले हिज्बुल्लाह इजराइल पर अटैक नहीं कर सकता है। इसके पीछे अरब देशों का समर्थन होगा और यह पूरी प्लानिंग के साथ हो रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
महीनों की प्लानिंग से हमला
इस बीच यह बातें सामने आ रही हैं कि यह हमला एक-दो दिन की नहीं बल्कि महीनों की प्लानिंग के बाद किए गए है। इजराइल को भी ऐसे बड़े हमले की उम्मीद नहीं थी।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल में घुसे आतंकी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हमास के आतंकी इजराइल में घुसे हैं और जमीनी लड़ाई चल रही है। एयरफोर्स और नेवी के बीच भी जंग जारी है। इसमें हिज्बुल्लाह भी शामिल हो गया है।
Image credits: Getty
Hindi
पश्चिमी देशों का रिएक्शन
इजराइल पर हमास के हमले और सोशल मीडिया पर महिलाओं के साथ बर्बरता के वीडियो वायरल हैं। अमेरिका सहित कई पश्चिमी देशों ने इजराइल का साथ देने का ऐलान किया है।