Hindi

क्यों फेल हुआ इजरायल का सबसे मजबूत हथियार? क्या हमास ने पकड़ी कमजोरी

Hindi

हमास ने इजराइल पर एक साथ दागे 5 हजार से ज्यादा रॉकेट

फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर को गाजा से 5 हजार रॉकेट दागते हुए इजरायल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है।

Image credits: Getty
Hindi

इजरायल के 200 लोगों की मौत, 1600 से ज्यादा घायल

इस हमले में इजराइल के 200 से ज्‍यादा लोगों की जान चली गई, जबकि 1600 से ज्यादा लोग घायल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजरायल के डिफेंस सिस्टम आयरन डोम पर उठे सवाल

हमास के इजराइल पर किए गए इन हमलों के बाद अब इजराइली सेना के सबसे मजबूत डिफेंस सिस्टम आयरन डोम पर भी सवाल उठ रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

आखिर क्यों हमास के रॉकेटों को हवा में नहीं मार पाया Iron Dome

डिफेंस एक्सपर्ट सवाल उठा रहे हैं कि इजराइल का ब्रह्मास्‍त्र आयरन डोम आखिर हमास के रॉकेटों को हवा में मार गिराने में क्यों नाकाम रहा?

Image credits: Getty
Hindi

क्या Hamas ने पकड़ ली इजरायल के Iron Dome की कमजोरी?

क्या हमास ने इजराइल के सबसे मजबूत हथियार आयरन डोम की कमजोरी पकड़ ली है। हालांकि, आयरन डोम ने कई रॉकेट्स को तबाह किया। लेकिन कुछ रॉकेट ने जमकर तबाही मचाई।

Image credits: Getty
Hindi

किसी भी टारगेट को 90% हवा में ही तबाह कर सकता है Iron Dome

माना जाता है कि इजराइल का डिफेंस सिस्टम आयरन डोम किसी भी टारगेट को 90% हवा में ही तबाह कर देता है। हालांकि, हमास के एक साथ कई रॉकेटों से किए हमले में ये उतना कारगर साबित नहीं हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

मॉर्डर्न सेंसरों से लैस आयरन डोम आखिर कैसे फेल हो गया?

मॉर्डर्न सेंसरों से लैस इजरायल का ये डिफेंस सिस्‍टम हमास की ओर से हुए ताबड़तोड़ हमलों में आखिर कैसे फेल हो गया, इस पर कई सवाल उठ रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

Hamas ने इजरायल पर दागे एक साथ कई रॉकेट

दरअसल, हमास ने आयरन डोम की कमजोरी पकड़ते हुए बेहद कम वक्त में एक साथ कई रॉकेट दागे, जिसकी वजह से डिफेंस सिस्टम इन हमलों को पूरी तरह पकड़ पाने में नाकाम रहा।

Image credits: Getty
Hindi

बेहद एडवांस्ड तकनीक से लैस है Israel का आयरन डोम

बता दें कि आयरन डोम डिफेंस सिस्टम की हर बैटरी में एक रडार डिटेक्शन और ट्रैकिंग सिस्टम, एक फायरिंग कंट्रोल सिस्टम और 20 इंटरसेप्टर मिसाइलों के लिए तीन लॉन्चर लगे हैं।

Image credits: Getty

कौन है हिज्बुल्लाह? जो हमास आतंकियों के साथ कर रहा इजराइल पर अटैक

दुनिया के 10 सबसे जानलेवा भूकंप, जब काल के गाल में समा गए लाखों लोग

अफगानिस्तान में हर तरफ लाचारी की तस्वीरें, मलबे में दबी हजारों लाशें

जानें क्या है इजरायल का Iron Dome, हमास के हमले में क्यों हुआ फेल