फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के इजराइल पर हमले के बाद बेंजामिन नेतन्याहू ने भी करारा जवाब दिया है।
इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने साफ कहा है कि हम युद्ध में हैं। वैसे, इजराइल पर हमले की भविष्यवाणी आज से 450 साल पहले ही हो गई थी।
दरअसल, फ्रांसीसी दार्शनिक नास्त्रेदमस ने अपनी किताब 'लेस प्रोफेटीज' में लिखा था कि 2023 में एक बड़ा युद्ध होगा। नास्त्रेदमस ने 2023 के लिए 5 भविष्यवाणियां की थीं।
इन भविष्यवाणियों में युद्ध की भविष्यवाणी भी एक है, जो सच साबित होती दिख रही है। नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणी में कहा था कि ये युद्ध 7 महीने का होगा, जिसमें हजारों लोग मरेंगे।
इतना ही नहीं, नास्त्रेदमस ने 2023 की अन्य भविष्यवाणियों में मंगल ग्रह पर लैंडिंग, नए पोप और आकाशीय आग का भी जिक्र किया है।
बता दें कि नास्त्रेदमस ने जर्मनी में एडोल्फ हिटलर के उदय से लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी को गोली मारे जाने तक की कई भविष्यवाणियां कीं, जो सच साबित हुई हैं।
इजराइल और हमास के बीच जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर को तब हुई जब हमास ने इजराइल पर 5,000 से अधिक रॉकेट दाग दिए। इसमें इजराइल के 300 से ज्यादा लोग मारे गए। 1600 घायल हैं।
इसके बाद इजराइली प्रधानमंत्री ने X पर लिखा-हम जंग में हैं। इसके बाद इजराइल ने भी हमास को करारा जवाब दिया और गाजा में बम बरसाए।
इजराइल द्वारा हमास के कई ठिकानों पर किए गए हमले में करीब 250 से ज्यादा लोग मारे गए। वहीं सैकड़ों घायल हैं। इजराइल ने हमास के चीफ के घर पर भी हमला बोल दिया है।