Hindi

क्या ये Hamas का आखिरी युद्ध, जानें किसने दी फिलिस्तीन को बड़ी चेतावनी

Hindi

इजराइल के इस शख्स ने हमास को चेताया

इजराइल के कैबिनेट सचिव योसी फुक्स ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर लिखा- अमेरिका में हुए 9/11 के किस्से को याद करते हुए अपनी बात रखी।

Image credits: Getty
Hindi

अलकायदा से जुड़ा किस्सा सुनाकर रखी अपनी बात

इजराइल के योसी फुक्स ने कहा- अमेरिका पर अलकायदा के हमले के एक दिन बाद मैं अपने दादा जी से मिलने पहुंचा। ऐसा पहली बार हुआ, जब वो मुझे देखकर नहीं मुस्कुराए।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के कैबिनेट सचिव ने सुनाया 21 साल पुराना किस्सा

योसी के मुताबिक, उन्होंने मेरी तरफ देखते हुए कहा- अगर अलकायदा इस तरह के हमले कर सकता है तो वो पूरी दुनिया को अपने कब्जे में ले सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए चेतावनी, हम करेंगे इसका सफाया

इस पर मैंने अपने दादाजी को शांत कराते हुए कहा- ये पूरी दुनिया के लिए एक चेतावनी है और हम आतंकवाद का सफाया करेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने कहा- अब ये हमास का आखिरी युद्ध

इजराइल के योसी फुक्स ने फिलीस्तीन को चेतावनी देते हुए कहा- हमास के खिलाफ इस पहले गाजा युद्ध को हम आखिरी युद्ध बनाने की तैयारी कर चुके हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हमास ने 7 अक्टूबर को अचानक इजराइल पर किया हमला

बता दें कि हमास ने शनिवार 7 अक्टूबर की सुबह अचानक इजराइल पर 5 हजार रॉकेटों से हमला कर दिया। इसमें इजराइल के 700 लोगों की मौत हो गई।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के आतंकियों ने इजराइल में किया कत्लेआम

इतना ही नहीं, हमास के कई आतंकी इजराइल के शहरों में घुस गए और उसके सैनिकों के साथ ही आम नागरिकों और महिलाओं को किडनैप कर लिया।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने हमास पर किए 1000 से ज्यादा हवाई हमले

जवाब में इजराइल की सेना ने गाजा स्थित हमास के ठिकानों पर 1000 से ज्यादा हवाई हमले किए। इस दौरान फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के 500 वॉर रूम तबाह कर दिए।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल की जवाबी कार्रवाई में 500 फिलिस्तीनी मारे गए

इजराइल की जवाबी कार्रवाई में अब तक 500 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 2000 से ज्यादा घायल हैं। इजराइल की एयर स्ट्राइक लगातार जारी है।

Image credits: Getty

इजरायल के दुश्मन सावधान, US भेज रहा दुनिया का सबसे ताकतवर युद्धपोत

तो क्या 7 महीने चलेगी इजराइल-हमास की जंग? सामने आ रही ये वजह

इजराइल से आखिर क्या चाहता है Hamas, जानें इस जंग के पीछे कौन?

क्यों फेल हुआ Israel का सबसे खतरनाक हथियार? जानें हमास ने क्या किया..