Hindi

इजरायल के दुश्मन सावधान, US भेजा रहा दुनिया का सबसे ताकतवर युद्धपोत

हमास के साथ इजरायल की जंग चल रही है। इस बीच अमेरिका ने इजरायल की मदद के लिए एयरक्राफ्ट कैरियर USS Gerald R Ford भेजा है। यह दुनिया का सबसे ताकतवर एयरक्राफ्ट कैरियर है।

Hindi

सबसे ताकतवर एयरक्राफ्ट कैरियर है USS Gerald

USS Gerald R Ford को दुनिया का सबसे ताकतवर एयरक्राफ्ट कैरियर माना जाता है। इसके भेजने का मतलब है कि इजरायल के दुश्मन सावधान हो जाएं।

Image credits: Twitter
Hindi

कई युद्धपोतों के साथ चलता है USS Gerald R Ford

USS Gerald R Ford समुद्र में अकेले नहीं चलता। यह कई अन्य युद्धपोतों और पनडुब्बियों के साथ निकलता है। पूरे पैकेज को कैरियर स्ट्राइक ग्रुप कहा जाता है।

Image credits: Twitter
Hindi

USS Gerald R Ford बनाने में खर्च हुए 13.3 बिलियन डॉलर

USS Gerald R Ford के साथ टिकोनडेरोगा श्रेणी के गाइडेड मिसाइल क्रूजर यूएसएस नॉर्मंडी और कई विध्वंसक तैनात रहते हैं। इस युद्धपोत को बनाने में 13.3 बिलियन डॉलर खर्च हुए थे।

Image credits: Twitter
Hindi

परमाणु ऊर्जा से चलता है USS Gerald R Ford

USS Gerald R Ford परमाणु ऊर्जा से चलता है। इसके चलते इसे लंबे वक्त तक समुद्र में तैनात किया जा सकता है। इसका डिस्प्लेसमेंट 1 लाख टन है।

Image credits: Twitter
Hindi

333 मीटर लंबा है USS Gerald R Ford

USS Gerald R Ford 333 मीटर लंबा है। इसका फ्लाइट डेक 78 मीटर का है। युद्धपोत की रफ्तार 56 km/h है। यह 22 जुलाई 2017 को अमेरिकी नौसेना में शामिल हुआ था।

Image credits: Twitter
Hindi

75 विमानों को किया जा सकता है तैनात

USS Gerald R Ford पर 75 विमानों और 4 हजार सैनिकों को तैनात किया जा सकता है। अमेरिकी नौसेना इसपर F-35C लाइटनिंग II और F/A-18E/F सुपर हॉर्नेट फाइटर जेट्स को तैनात करती है।

Image credits: Lockheed Martin
Hindi

EA-18G ग्राउलर फाइटर जेट होता है तैनात

इस युद्धपोत पर EA-18G ग्राउलर फाइटर जेट भी तैनात होता है। यह इलेक्ट्रॉनिक युद्धक विमान है। इसके साथ ही युद्धपोत पर E-2D हॉकआई विमान और MH-60R सीहॉक हेलीकॉप्टर भी तैनात होते हैं।

Image Credits: Boing