Hindi

Hamas vs Israel: इजराइल या हमास, जानें किसमें कितना है दम?

Hindi

ईरान की मदद से हमास के पास कई आधुनिक हथियार

सबसे पहले बात करते हैं फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास की। हमास को ईरान मदद कर रहा है और इजराइल में घुसते समय भी हमास आतंकियों ने कई आधुनिक हथियारों से हमले किए।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के पास पावरफुल ड्रोन

हमास के पास ईरान की मदद से पावरफुल ड्रोन हैं। इन ड्रोन को ऑपरेट करने की ट्रेनिंग भी हमास के आतंकियों को ईरान से ही मिली है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास को ईरान की मदद से मिले पावरफुल रॉकेट

हमास ने इजराइल पर एक साथ 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागे। इतने रॉकेट हमास के पास कहां से आए। दरअसल, ईरान ने ही इजराइल को ये रॉकेट उपलब्ध कराए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के पास एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाले रॉकेट

हमास द्वारा इजराइल पर गिराए गए रॉकेट काफी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाले थे, जो टारगेट के बेहद करीब गिर रहे थे। यहां तक की इन्हें भेद पाने में इजराइल का आयरन डोम भी फेल साबित हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

हमास की अल-कसम ब्रिगेड देती है आतंकी हमलों को अंजाम

इतना ही नहीं, हमास ने इजराइल में जल और थल से घुसने की कोशिश की। आतंकी हमलों को अंजाम देने वाली हमास की अल-कसम ब्रिगेड ने इजराइल में घुसकर लोगों की हत्या की।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के पास सबसे ताकतवर खुफिया एजेंसी मोसाद

इजराइल की बात करें तो उसकी खुफिया एजेंसी मोसद दुनिया की सबसे ताकतवर एजेंसी है। हालांकि, इस बार हमास के हमले में वो पूरी तरह नाकाम रही है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के पास अमेरिका के सबसे मॉर्डर्न F-35 एयरक्रॉफ्ट

इजराइल के पास अमेरिका के सबसे मॉर्डर्न F-35 एयरक्रॉफ्ट हैं। इजराइली एयरफोर्स के पास 684 एयरक्राफ्ट हैं। इनमें से 480 हमेशा हमले के लिए तैनात रहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के पास 2200 टैंक्स

इजराइल के पास 2200 टैंक्स हैं। इनमें 1750 हमेशा युद्ध के लिए तैनात रहते हैं। इसके साथ ही 650 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी है, जिनमें से 520 बॉर्डर पर तैनात रहती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल की नौसेना के पास 67 जहाज

इजराइल की नौसेना के पास कुल 67 जहाज हैं। इनमें 7 कार्वेट्स, 8 मिसाइल बोट्स, 5 सबमरीन, 45 पेट्रोल बोट्स और 2 सपोर्ट शिप हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजरायल के पास 500 से ज्यादा मर्कवा-5 टैंक

इजरायल के पास 500 से ज्यादा मर्कवा-5 टैंक हैं। इसके अलावा इजरायल के पास ऐसे बम हैं, जो किसी भी टारगेट पर दुश्मनों का खात्मा करने में सक्षम हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के पास दुनिया का सबसे बेहतरीन एयर डिफेंस सिस्टम

इजराइल के पास दुनिया का सबसे बेहतरीन एयर डिफेंस सिस्टम 'आयरन डोम' है। हालांकि, हमास द्वारा एक साथ दागे गए 5000 से ज्यादा रॉकेटों को ये उतनी सटीकता से नहीं रोक पाया।

Image credits: Getty
Hindi

आयरन डोम 2716 KM प्रतिघंटा की रफ्तार से करता है वार

आयरन डोम में लगे रॉकेट्स 90 किलो वजनी होते हैं। ये दुश्मन के रॉकेट पर 2716 KM प्रतिघंटा की रफ्तार से वार करते हुए उसे हवा में ही मार गिराते हैं।

Image credits: Getty

अब Hamas का हिसाब करके ही दम लेगा इजराइल, जानें क्यों?

क्या ये Hamas का आखिरी युद्ध, जानें किसने दी फिलिस्तीन को बड़ी चेतावनी

इजरायल के दुश्मन सावधान, US भेज रहा दुनिया का सबसे ताकतवर युद्धपोत

तो क्या 7 महीने चलेगी इजराइल-हमास की जंग? सामने आ रही ये वजह