इजराइल ने गाजा पट्टी के अल फुरकान इलाके में 200 से ज्यादा ठिकानों पर बम बरसाए। इसमें हमास कमांडर मोहम्मद देइफ के पिता का घर भी शामिल है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल द्वारा गाजा में की गई बमबारी में हमास कमांडर मोहम्मद देइफ के पिता और भाई की मौत हो गई है। हालांकि, अभी देइफ का पता नहीं चल पाया है।
इतना ही नहीं, इजराइल के हमले में हमास के पॉलिटिकल ऑफिस के दो मेंबर जवाद अबू शम्माला और जकारिया अबू मामार गाजा के खान यूनिस में एक हवाई हमले में मारे गए।
मोहम्मद देइफ इजरायल का मोस्टवॉन्टेड आतंकी है। इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद कई सालों से देइफ की तलाश में है, लेकिन वो हर बार बच निकलता है।
हमास कमांडर देइफ का जन्म 1965 में गाजा में खान यूनिस शरणार्थी शिविर में हुआ था। उस वक्त गाजा पर मिस्र का कब्जा था।
देइफ के बचपन का नाम मोहम्मद मसरी था। वो 1987 में शुरू हुए पहले इंतिफादा या फिलिस्तीनी विद्रोह के दौरान हमास में शामिल हुआ था। इसके बाद उसकी पहचान मोहम्मद देइफ के रूप में हुई।
मोहम्मद देइफ 2002 से हमास की मिलिट्री विंग का लीडर है। मोहम्मद देइफ व्हीलचेयर पर है। वह बेहद रहस्यमय शख्स है और कभी लोगों के सामने नहीं आता।
देइफ का अड्डा किसी को मालूम नहीं है। लेकिन कहा जाता है कि वो गाजा में बने भूलभुलैया टाइप बंकरों में कहीं रहता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल पर हमले का फैसला हमास के नेता येह्या सिनवार और अल-कसम ब्रिगेड की कमान संभालने वाले देइफ ने मिलकर लिया था।