Hindi

Hamas कमांडर के बाप-भाई को मार इजराइल ने चुकता किया हिसाब

Hindi

इजराइल ने हमास कमांडर मोहम्मद देइफ के पिता के घर बरसाए बम

इजराइल ने गाजा पट्टी के अल फुरकान इलाके में 200 से ज्यादा ठिकानों पर बम बरसाए। इसमें हमास कमांडर मोहम्मद देइफ के पिता का घर भी शामिल है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के हमले में हमास कमांडर के बाप-भाई की मौत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल द्वारा गाजा में की गई बमबारी में हमास कमांडर मोहम्मद देइफ के पिता और भाई की मौत हो गई है। हालांकि, अभी देइफ का पता नहीं चल पाया है।

Image credits: Getty
Hindi

हमले में हमास के पॉलिटिकल ऑफिस के दो मेंबर भी मारे गए

इतना ही नहीं, इजराइल के हमले में हमास के पॉलिटिकल ऑफिस के दो मेंबर जवाद अबू शम्माला और जकारिया अबू मामार गाजा के खान यूनिस में एक हवाई हमले में मारे गए।

Image credits: Getty
Hindi

इजरायल का मोस्‍टवॉन्‍टेड आतंकी है हमास कमांडर देइफ

मोहम्मद देइफ इजरायल का मोस्‍टवॉन्‍टेड आतंकी है। इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद कई सालों से देइफ की तलाश में है, लेकिन वो हर बार बच निकलता है।

Image credits: Social Media
Hindi

1965 में गाजा में खान यूनिस शरणार्थी शिविर में पैदा हुआ देइफ

हमास कमांडर देइफ का जन्म 1965 में गाजा में खान यूनिस शरणार्थी शिविर में हुआ था। उस वक्त गाजा पर मिस्र का कब्‍जा था।

Image credits: BNN
Hindi

देइफ के बचपन का नाम मोहम्मद मसरी

देइफ के बचपन का नाम मोहम्मद मसरी था। वो 1987 में शुरू हुए पहले इंतिफादा या फिलिस्तीनी विद्रोह के दौरान हमास में शामिल हुआ था। इसके बाद उसकी पहचान मोहम्मद देइफ के रूप में हुई।

Image credits: Getty
Hindi

2002 से हमास की मिलिट्री विंग का लीडर है मोहम्मद देइफ

मोहम्मद देइफ 2002 से हमास की मिलिट्री विंग का लीडर है। मोहम्मद देइफ व्हीलचेयर पर है। वह बेहद रहस्यमय शख्स है और कभी लोगों के सामने नहीं आता।

Image credits: Getty
Hindi

कोई नहीं जानता कहां है हमास कमांडर का ठिकाना

देइफ का अड्डा किसी को मालूम नहीं है। लेकिन कहा जाता है कि वो गाजा में बने भूलभुलैया टाइप बंकरों में कहीं रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

देइफ ने हमास नेता सिनवार के साथ लिया था इजराइल पर हमले का फैसला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल पर हमले का फैसला हमास के नेता येह्या सिनवार और अल-कसम ब्रिगेड की कमान संभालने वाले देइफ ने मिलकर लिया था।

Image credits: Getty

इजराइल ने उड़ाया हमास के मिलिट्री कमांडर का घर, जानें कहां बरसाए बम?

गाजा को मैदान बना देगा इजराइल! जानें क्यों बौखलाया Hamas का ये हमदर्द

युद्ध में कभी नहीं हारा इजरायल, दुनिया का इतना बड़ा हथियार निर्यातक

Hamas vs Israel: इजराइल या हमास, जानें किसमें कितना है दम?