Hindi

हमास पर कहर ढा रहा उड़ने वाला यह टैंक, चीन-पाक को भी दे रहा संदेश

फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास को इन दिनों अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर के क्रोध का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को हमास ने इजरायल पर हमला किया था। इसके बाद से युद्ध जारी है।

Hindi

अपाचे को कहते हैं उड़ने वाला टैंक

इजरायली एयरफोर्स हमास के ठिकानों को नष्ट करने के लिए अपाचे का इस्तेमाल कर रही है। भारी बमबारी करने की क्षमता और बचाव के बेहतर इंतजाम के चलते इसे उड़ने वाला टैंक कहा जाता है।

Image credits: Boeing
Hindi

भारतीय वायुसेना के पास भी अपाचे

अपाचे हेलीकॉप्टर एक तरफ हमास पर कहर ढा रहा है तो दूसरी ओर यह भारत के पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान को कड़ा संदेश भी दे रहा है। भारतीय वायुसेना के पास भी यह हेलीकॉप्टर है।

Image credits: Boeing
Hindi

चीन-पाकिस्तान सीमा के पास तैनात है अपाचे

भारत ने अमेरिकी कंपनी बोइंग से 22 अपाचे हेलीकॉप्टर (AH-64E) खरीदे हैं। इन्हें चीन और पाकिस्तान से लगी सीमा के पास तैनात किया गया है।

Image credits: Boeing
Hindi

सटीक बमबारी करता है अपाचे

अपाचे भारी बमबारी के लिए बेहतर हथियार है। किसी जगह सटीक बमबारी करनी हो तो लड़ाकू विमान को बार-बार मुड़कर आना होता है। हेलीकॉप्टर हवा में मंडराते हुए लगातार गोलीबारी कर सकता है।

Image credits: Boeing
Hindi

अपाचे के पास है 30 एमएम का चेन गन

अपाचे के पास इस काम के लिए 30 एमएम का चेन गन है। इससे प्रति मिनट 600 से अधिक गोलियां फायर होती हैं। इसके साथ ही यह 16 हेलफायर मिसाइल भी लेकर उड़ता है।

Image credits: Boeing
Hindi

76 रॉकेट ले जाता है अपाचे

दूसरे हेलीकॉप्टर को नष्ट करने के लिए अपाचे के पास हवा से हवा में मार करने वाले मिसाइल हैं। जमीन पर भारी तबाही मचाने के लिए यह 2.75 इंच मोटाई वाले 76 रॉकेट ले जाता है।

Image credits: Boeing
Hindi

अपाचे में लगा है मोटा कवच

अपाचे को मोटे कवच से सुरक्षा दी गई है। इसके पास मिसाइल हमले से बचने की क्षमता भी है। इसे दुनिया के सबसे अधिक सुरक्षा फीचर वाले हेलीकॉप्टरों में गिना जाता है।

Image credits: Boeing
Hindi

इजरायल के पास हैं अपाचे के दो स्क्वाड्रन

इजरायल के पास अपाचे हेलीकॉप्टर के दो स्क्वाड्रन हैं। दोनों अपाचे के कई मॉडल से लैस हैं। चार ब्लेड वाले इस अनोख हेलीकॉप्टर को दो इंजन से ताकत मिलती है।

Image credits: Boeing
Hindi

अपाचे को उड़ाते हैं दो पायलट

अपाचे को दो पायलट उड़ाते हैं। मेन पायलट का काम हेलीकॉप्टर उड़ाना है। वहीं, को पायलट का काम हमला करना है। यह 279 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ सकता है।

Image Credits: Boeing