Hindi

इजरायल ने हमले को युद्ध करार दिया

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के हमले को युद्ध करार दिया है। छह दिनों से इजरायल लगातार हमला कर रहा।

Hindi

गाजा में नुखबा बल पर हमला का केंद्र

इजरायली सेना गुरुवार को गाजा में रात भर हमले किए। यह हमला, हमास के विशिष्ट 'नुखबा बल' पर केंद्रित थे।

Image credits: Our own
Hindi

इजरायल पर हमले का मास्टर माइंड

इजरायल पर हमले का मास्टर माइंड नुखबा बल था। पांच हजार से अधिक रॉकेट्स के अलावा सैकड़ों घुसपैठिए इजरायल में खूनी खेले थे।

Image credits: Our own
Hindi

नुखबा बल क्या है?

यह हमास का स्पेशल फोर्स है। हमास के स्पेशल कमांडोज की भर्ती इसमें होती है।

Image credits: Getty
Hindi

गुरिल्ला युद्ध में माहिर

नुखबा फोर्स, घात लगाने में माहिर होते हैं। यह गुरिल्ला और छापेमारी युद्ध में सिद्धहस्त होते।

Image credits: social media
Hindi

सुरंगों से पहुंचते हैं इजरायली सीमा में...

नुखबा फोर्स, इजरायली क्षेत्र में नरसंहार के लिए सुरंगों के माध्यम से एंट्री करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

आधुनिक हथियारों को चलाने में ट्रेन्ड

इसके लड़ाके, फाइटर जेट्स एंटी टैंक मिसाइलों, रॉकेटों और स्नाइपर राइफलों का इस्तेमाल कर हमलों में भी शामिल होते हैं।

Image credits: Getty

3 मोर्चों पर साथ लड़ रहा इजराइल, हमास के अलावा इन जगहों से बरस रहे बम

जानें इजराइल की मदद के लिए अब तक किस देश ने भेजे क्या-क्या हथियार?

इजराइल-हमास जंग में इन चीजों की सबसे ज्यादा चर्चा, जानें क्या?

इजराइल के खिलाफ एकजुट हुए 22 मुस्लिम देश, उठाया एक बड़ा कदम