इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के हमले को युद्ध करार दिया है। छह दिनों से इजरायल लगातार हमला कर रहा।
इजरायली सेना गुरुवार को गाजा में रात भर हमले किए। यह हमला, हमास के विशिष्ट 'नुखबा बल' पर केंद्रित थे।
इजरायल पर हमले का मास्टर माइंड नुखबा बल था। पांच हजार से अधिक रॉकेट्स के अलावा सैकड़ों घुसपैठिए इजरायल में खूनी खेले थे।
यह हमास का स्पेशल फोर्स है। हमास के स्पेशल कमांडोज की भर्ती इसमें होती है।
नुखबा फोर्स, घात लगाने में माहिर होते हैं। यह गुरिल्ला और छापेमारी युद्ध में सिद्धहस्त होते।
नुखबा फोर्स, इजरायली क्षेत्र में नरसंहार के लिए सुरंगों के माध्यम से एंट्री करते हैं।
इसके लड़ाके, फाइटर जेट्स एंटी टैंक मिसाइलों, रॉकेटों और स्नाइपर राइफलों का इस्तेमाल कर हमलों में भी शामिल होते हैं।
3 मोर्चों पर साथ लड़ रहा इजराइल, हमास के अलावा इन जगहों से बरस रहे बम
जानें इजराइल की मदद के लिए अब तक किस देश ने भेजे क्या-क्या हथियार?
इजराइल-हमास जंग में इन चीजों की सबसे ज्यादा चर्चा, जानें क्या?
इजराइल के खिलाफ एकजुट हुए 22 मुस्लिम देश, उठाया एक बड़ा कदम