इजराइल ने अब तक गाजा स्थित हमास के आतंकी ठिकानों पर जमकर बमबारी की है। इस हमले में गाजा में 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
7 अक्टूबर को हमास के हमलों के बाद अब इजराइल उसे करारा जवाब दे रहा है। लेकिन इजराइल को एक साथ तीन मोर्चों पर जंग लड़नी पड़ रही है।
दरअसल, हमास के हमलों के साथ ही लेबनान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह और सीरिया की तरफ से भी इजराइल पर लगातार हमले हो रहे हैं।
हमास के समर्थन में हिजबुल्लाह ने इजरायल के अरब अल-अरामशे के पास एक मिलिट्री चेकपोस्ट पर एंटी टैंक मिसाइल दागी। इसके बाद इजरायली सेना ने हिजबुल्ला के ठिकानों पर हवाई हमले किए।
वहीं, ईरानी विदेश मंत्री के सीरिया दौरे की खबर आने के बाद इजरायल ने सीरिया के दो मुख्य हवाई अड्डों को निशाना बनाया। इजराइल ने दमिश्क और अलेप्पो एयरपोर्ट्स पर हवाई हमला किया।
इजराइल ने सीरिया के हवाई अड्डों के रनवे पर हमला किया, जिससे सीरिया आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। हमास ने कहा है कि इजरायल पर हमला करने में उसे ईरान ने मदद की है।
वहीं, इजरायल की सेना ने कहा है कि सीरियाई इलाके से इजरायल की ओर कई गोले दागे गए हैं। हालांकि, इन हमलों में किसी इजराइयली नागरिक के हताहत होने की खबर नहीं है।
बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने इजराइल पर 5 हजार रॉकेटों से हमला किया। साथ ही कई आतंकी बॉर्डर तोड़कर शहरों में घुस गए और कई नागरिकों की हत्या कर दी।
जवाब में इजराइल ने गाजा स्थित हमास के ठिकानों पर जमकर बम बरसाए। इजरायल के हमले में अब तक गाजा में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।