संयुक्त राष्ट्र (UN) के मुताबिक इजराइल ने उत्तरी गाजा में रहने वाले सभी लोगों से 24 घंटों के भीतर इलाका खाली कर दक्षिण की तरफ जाने को कहा है।
इजराइल ने साफ कहा है कि अपनी सुरक्षा और बचाव के लिए गाजा शहर को खाली कर दें। बता दें कि नॉर्थ गाजा पूरी गाजा पट्टी का आधा हिस्सा है।
बता दें कि इजराइल ने गाजा को ये चेतावनी हमास के ठिकानों पर जमीनी कार्रवाई करने के इरादे से दी है।
इजराइल के इस कदम से 11 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित होंगे, जो गाजा पट्टी में रहने वाली कुल आबादी का करीब आधा हिस्सा है।
वहीं, दूसरी ओर हमास ने गाजा पट्टी में रहने वाले लोगों से कहा है कि वो अपनी जगह छोड़कर कहीं न जाएं, जहां हैं वहीं बने रहें।
बता दें कि 7 अक्टूबर को हुए हमले के बाद इजराइल ने गाजा में स्थित हमास के ठिकानों पर ताबड़तोड़ बम बरसाए हैं। इसमें 1500 से ज्यादा फिलिस्तीन मारे गए हैं।
इजराइल ने अब हवाई हमलों के साथ ही गाजा बॉर्डर से सटे इलाके में जमीनी सैनिकों के साथ टैंक और गोला-बारूद इकट्ठा करना शुरू कर दिया है।
इजराइल के इस कदम से कयास लगाए जा रहे हैं कि उसकी सेना जल्द ही गाजा में घुसकर जमीनी कार्रवाई करेगी और हमास आतंकियों को चुन-चुनकर मारेगी।
इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) का कहना है कि हमास के आतंकी शहर के नीचे बनी सुरंगों के साथ ही रिहाइशी इमारतों में गाजा के आम लोगों के बीच छुपे हैं।
IDF का कहना है कि हमास के आतंकवादी गाजा के लोगों का इस्तेमाल ह्यूमन शील्ड की तरह कर रहे हैं। बता दें कि हमास शुरू से ही लोगों को मानव ढाल बनाता रहा है।