इजराइल और हमास के बीच भीषण युद्ध चल रहा है। इजराइली सेना ने गाजा पट्टी को चारों तरफ से घेर लिया है और एयरफोर्स लगातार बमबारी कर रहा है। मौतों का सिलसिला जारी है।
हमास ने बीते 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला करने के बाद किस तरह की बर्बरता की है, उसकी तस्वीरें इजराइल लगातार दुनिया को दिखा रहा है। कुछ तस्वीरें ऐसी हैं कि कलेजा मुंह को आ जाए।
बीते 7 अक्टूबर को हमास के आतंकवादियों ने इजराइल पर जबरदस्त हमला किया। आम नागरिकों को भी गोलियों से भून दिया गया। यहां-वहां लाशें पड़ी मिली हैं।
हमास के हमले में इजराइल के पहले ही दिन करीब 900 लोग मारे गए थे। कई परिवारों का बंधक भी बना लिया गया। जिन्हें अब इजराइली फोर्स छुड़ा रही है।
इजराइल पर हमास के हमले में कई सैनिकों और उनके परिवारों को भी निशाना बनाया गया है। ऐसे में यह तस्वीर दर्दनाक है, जिसमें महिला सैनिक अपने आंसू नहीं रोक पाई।
इजराइल के इतिहास में यह सबसे बड़ा हमला है और किसी को इसकी भनक तक नहीं मिली। अपनों को खो चुके लोगों के चेहरे का दर्द पूरी कहानी बता रहा है।
इजराइल पर हमले के दौरान हमास आतंकियों ने बच्चों को भी नहीं छोड़ा। इस तस्वीर में दिख रही महिला अपने परिवार और बच्चों की तस्वीर के साथ है। दुख साफ झलकर रहा है।
हमास के हमले में मारे गए लोगों के लिए इजराइल के लोग पहली बार इतनी बड़ी तादात में शोक मनाते दिख रहे हैं। लोग मोमबत्तियां जलाकर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
हमास ने आम सिविलियंस को भी गोलियों से भूना और गलियों तक जाकर लोगों को निशाना बनाया। यह तस्वीर इजराइल के एक घर की है, जहां फर्श पर खून के निशां बाकी हैं।
हमारे ने इजराइल पर 5000 से ज्यादा रॉकेट एक साथ दाग दिए जिससे बड़ी-बड़ी इमारतें और रिहायशी कॉलोनियां खंडहर बन गईं। यह तस्वीर सच बताने के लिए काफी है।
इजराइल पर हमास का हमला 2023 में यहूदियों के कई हंसते-खेलते परिवार उजड़ गए हैं। लोगों को अपनों का इस तरह से जाना बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है। यह फोटो एक बानगी भर है।
इजराइल डिफेंस फोर्सेस लगातार लोगों के शवों की तलाश कर रही है और सबके नाम के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जा रही है। 7 अक्टूबर 2023 इजराइल कभी नहीं भूलेगा।
हमास की बर्बरता का आलम यह है कि हर इजराइली एक-दूसरे को सांत्वना दे रहा है। जबकि हर व्यक्ति का अपना दुख है क्योंकि उनके अपने लोग हमले में मारे गए हैं।
यह तस्वीर इजराइल के श्रेडोट शहर के पास एक पार्क की है, जहां 100 से ज्यादा लोग संडे का त्योहार मनाने पहुंचे थे। यहां हमास लाशें ही लाशें बिछा दीं।
हमास ने अप्रत्याशित तरीके से जैसे इजराइल पर हमला किया, इससे लोगों को बचने तक का समय नहीं मिला। महिला शायद यहीं सोचकर रो रही है कि ऐसा क्यों हुआ।
यह वही पार्क है, जहां इजराइली नागरिक जश्न मनाने के मूड में गए थे। वहां पर लोगों की लाशें ही लाशें बिछ गईं। हालात ऐसे बन गए कि लोग शॉक्ड रह गए।
हमास के इजराइल पर हमले के बाद की तस्वीर बता रही है कि गोलियां-रॉकेट गिरने से पहले यहां परिवार का बच्चा झूला झूल रहा था, लेकिन यह वीरान हो गया। दुनिया यह देखकर रो रही है।