Hindi

पहले इजराइल बना या फिलिस्तीन, जानें दोनों में क्यों है कट्टर दुश्मनी

Hindi

इजराइल-फिलिस्तीन के दोस्त कौन-कौन से देश

इजराइल-हमास जंग में इजरायल को अमेरिका सहित पश्चिम और कुछ एशियाई देशों का समर्थन मिल रहा है। वहीं, फिलिस्तीन को अरब समेत कई मुस्लिम देशों का समर्थन मिल रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या फिलिस्तीन कोई देश है

इजरायल-फिलिस्तीन विवाद सिर्फ जमीन का झगड़ा है। फिलिस्तीन एक खास जमीनी इलाका है। 100 सालों के इतिहास और इजराइल बनने के बाद से ही अरब और फिलिस्तीन का इजराइल से विवाद है।

Image credits: Getty
Hindi

इजरायल फिलिस्तीन विवाद की जड़ क्या है

अरब-इजरायल विवाद दो धार्मिक समुदायों का विवाद है। इजरायल फिलिस्तीन विवाद की जड भी यही है। यह संघर्ष 20वीं सदी से चला आ रहा है। अरब देश हमेशा फिलिस्तीनियों के समर्थन में रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

यहूदियों-मुस्लिम में जंग कब शुरू हुई

पहली बार सीधा टकराव 20वीं सदी में हुआ। इजरायल के यहूदी यरूशलम और आसपास को अपना देश मानते हैं। इस्लाम के लिए भी यह जगह उनकी है। दोनों धर्म अब्राहम को पितामह मानते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

यहूदियों-मुस्लिम में विवाद क्यों शुरू हुआ

19वीं सदी में जिनोइज्म के उदय के साथ विवाद शुरू हुआ। तब बाइबल में यहूदियों को पवित्र जमीन लौटाने की बात कही। वहीं, अरबों ने भी फिलीस्तीन को यह क्षेत्र दिलाने का संकल्प लिया।

Image credits: Pexels
Hindi

इजराइल से पहले वहां क्या था

आज जहां इजराइल है, वहां तुर्की का ओटोमान साम्राज्य हुआ करता था। पहले विश्वयुद्ध में तुर्की की हार के बाद ब्रिटेन का कब्जा हो गया। इससे पहले इस जगह को मुस्लिम फिलिस्तीन कहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अरबों का उदय कब हुआ

19वीं सदी में ओटोमन साम्राज्य बिखरने के बाद तुर्क-अरबों में टकराव हुआ।आजादी के लिए यहूदी-अरबों से मित्र राष्ट्रों की प्रथम विश्व युद्ध में सहायता की। तभी अरब राष्ट्रवाद का उदय हुआ।

Image credits: Pexels
Hindi

फिलिस्तीन कब बना

प्रथम विश्व युद्ध बाद ब्रिटिश मैनडेटरी फिलिस्तीन बना। यहूदी इसे मातृभूमि मानते थे। अरब आंदोलन में यह फिलिस्तीन (मुस्लिम) इलाका था। 1947 में फिलिस्तीनी-यहूदी में गृहयुद्ध छिड़ा।

Image credits: Pexels
Hindi

इजराइल से फिलिस्तीन की कट्टर दुश्मनी क्यों

1948 में संयुक्त राष्ट्र ने फिलिस्तीनी इलाके को अरबों-यहूदियों की सहमति से दो हिस्सो में बांटा। इसमें एक इजराइल बना। अरबों ने अगले ही दिन इजरायल पर हमला कर विवाद की शुरुआत कर दी।

Image Credits: Getty