इजराइल-हमास की जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच, गाजा से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिनमें गाजा के लोग अपना घर-बार छोड़ भागते दिख रहे हैं।
गाजा में हर तरफ भगदड़ है। जिसे देखो वो गाड़ी में अपना सामान लादकर जल्द से जल्द सुरक्षित जगह पर पहुंचना चाहता है। आखिर इजराइल ने ऐसा क्या कह दिया कि गाजा के बदहवास से दिख रहे हैं।
दरअसल, इजराइल ने गाजा के लोगों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है कि वो शहर खाली कर दें। इसके बाद से ही लोगों में गाजा छोड़ने की होड़-सी मची हुई है।
इजराइल की चेतावनी के बाद गाजा की सड़कों में या तो इमारतों का मलबा दिख रहा है, या फिर सड़कों पर बदहवास यहां-वहां भागते लोग नजर आ रहे हैं।
इजराइल ने नॉर्थ गाजा में रहने वाले करीब 11 लाख नागरिकों को कहा है कि वो ये इलाका खाली करके साउथ गाजा की तरफ चले जाएं। साथ ही अगला बयान जारी होने तक शहर में न आएं।
इजराइली डिफेंस फोर्स का कहना है कि हमास के आतंकी शहर में आम लोगों के बीच सुरंगों और उनके घरों में छुपे हुए हैं। आतंकियों ने लोगों को ह्यूमन शील्ड बना रखा है।
बता दें कि इस युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर को तब हुई जब हमास के आतंकियों ने इजराइल पर सिर्फ 20 मिनट में ही 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागे। साथ ही जमीन के रास्ते भी इजराइल में घुस आए।
हमास के इस हमले में अब तक 1500 से ज्यादा इजरायली नागरिक मारे गए हैं, जबकि 5000 से ज्यादा घायल हैं।
वहीं, इजराइल ने हमास पर पलटवार करते हुए गाजा स्थित हमास के कई ठिकानों और इमारतों पर बम बरसाए। इस हमले में अब तक 1537 लोग मारे गए हैं, जबकि 5000 से ज्यादा घायल हैं।