Hindi

गाजा पट्टी खाली कराना इजराइल के लिए असंभव, जानें क्यों?

Hindi

इजराइल का गाजा को अल्टीमेटम

इजराइल की सेना गाजापट्टी सीमा पर इकट्ठा हो रही है। गाजा के लोगों को शहर छोड़ने और हमास आतंकियों से दूरी बनाने का अल्टीमेटम दिया है। वहीं, यूएन ने कहा कि यह नामुमकिन है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने गाजा के लोगों से क्या कहा

इजरायली सेना ने गाजा के लोगों से अपील करते हुए कहा, वे हमास आतंकियों से दूरी बनाएं क्योंकि वह उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती, उसके सैन्य अभियान हमास के खात्मे तक जारी रहेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा को लेकर संयुक्त राष्ट्र का रुख

संयुक्त राष्ट्र ने इजरायली सेना से अपील की है कि वह गाजा से लोगों से शहर छोड़ने का आदेश वापस ले ले। क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में लोगों का हटना नामुमकिन है। बड़ा नुकसान हो जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा को खाली करना क्यों असंभव

गाजा दुनिया का सबसे घनी आबादी वाले इलाकों में से एक है। इजरायल के दक्षिण पश्चिम में बसा गाजा 45x10 किमी है। इस पर तीन तरफ से इजराइल, दक्षिण में मिस्र का नियंत्रण है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा छोड़ने में आखिर परेशानी क्या है

गाजा पट्टी के लोग अपनी जगह छोड़ कहां जाएंगे? इजरायल शरण नहीं देगा, दक्षिण में मिस्र तक जाना भी मुश्किल है, क्योंकि एक दिन में सिर्फ 400 लोगों को ही सरहद पार करने की इजाजत है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा कैसे खाली हो सकता है

यहां एक कॉरिडोर बनाने का भी सुझाव है। जिससे गाजा के लोग बाहर निकल सके। हालांकि, ऐसे में हमास आतंकी भी बाहर निकल सकते हैं। सबकुछ नियंत्रित कर पाना भी आसान नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा की जनसंख्या कितनी है

2020 के अनुसार, गाजा पट्टी की आबादी 20.5 लाख है। कुल क्षेत्रफल 365 वर्ग किमी है। जनसंख्या धनत्व प्रतिवर्ग किमी 5500 व्यक्ति है। इस कारण भी गाजा को खाली कराना मुश्किल है।

Image Credits: Getty