इजराइल की सेना गाजापट्टी सीमा पर इकट्ठा हो रही है। गाजा के लोगों को शहर छोड़ने और हमास आतंकियों से दूरी बनाने का अल्टीमेटम दिया है। वहीं, यूएन ने कहा कि यह नामुमकिन है।
इजरायली सेना ने गाजा के लोगों से अपील करते हुए कहा, वे हमास आतंकियों से दूरी बनाएं क्योंकि वह उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती, उसके सैन्य अभियान हमास के खात्मे तक जारी रहेंगे।
संयुक्त राष्ट्र ने इजरायली सेना से अपील की है कि वह गाजा से लोगों से शहर छोड़ने का आदेश वापस ले ले। क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में लोगों का हटना नामुमकिन है। बड़ा नुकसान हो जाएगा।
गाजा दुनिया का सबसे घनी आबादी वाले इलाकों में से एक है। इजरायल के दक्षिण पश्चिम में बसा गाजा 45x10 किमी है। इस पर तीन तरफ से इजराइल, दक्षिण में मिस्र का नियंत्रण है।
गाजा पट्टी के लोग अपनी जगह छोड़ कहां जाएंगे? इजरायल शरण नहीं देगा, दक्षिण में मिस्र तक जाना भी मुश्किल है, क्योंकि एक दिन में सिर्फ 400 लोगों को ही सरहद पार करने की इजाजत है।
यहां एक कॉरिडोर बनाने का भी सुझाव है। जिससे गाजा के लोग बाहर निकल सके। हालांकि, ऐसे में हमास आतंकी भी बाहर निकल सकते हैं। सबकुछ नियंत्रित कर पाना भी आसान नहीं है।
2020 के अनुसार, गाजा पट्टी की आबादी 20.5 लाख है। कुल क्षेत्रफल 365 वर्ग किमी है। जनसंख्या धनत्व प्रतिवर्ग किमी 5500 व्यक्ति है। इस कारण भी गाजा को खाली कराना मुश्किल है।