दरअसल, इजरायल पर हमले में अधिक से अधिक लोगों को मारने, बंधक बनाने और बंधकों को गाजापट्टी लाने की रणनीति को अंजाम देने के लिए हमास काफी दिनों से तैयारियां कर रहा था।
हमास का टॉप सीक्रेट प्लान दुनिया के सामने अब आया है जोकि अरबी भाषा में था।
इस फिलिस्तीनी समूह ने केफ़र साद के इजरायली किबुतज़ के प्राइमरी स्कूलों और यूथ सेंटर्स को टारगेट करने की प्लानिंग की थी ताकि अधिक से अधिक लोगों को मारा जा सके।
हमास ने अपने दो ट्रेन्ड यूनिट्स को गांवों को घेरने का आदेश दिया था। ऐसे गांवों में इनको घुसपैठ करना था जहां अधिक लोग एकत्र होते हों।
इज़राइल द्वारा मारे गए हमास लड़ाकों के शवों की तलाशी पर मैप और पूरा प्लान लिखा मिला।
कफ़र अज़ा किबुत्ज़ में जले हुए घरों के बाहर पड़े शव बड़े पैमाने पर तबाही बयां कर रहे। रिपोर्ट के अनुसार, कफ़र अज़ा में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई।
इजरायली रक्षा बलों ने शनिवार को पुष्टि की कि गाजा में हमास द्वारा 120 से अधिक नागरिकों को बंदी बना लिया गया है।