दरअसल, इजरायल पर हमले में अधिक से अधिक लोगों को मारने, बंधक बनाने और बंधकों को गाजापट्टी लाने की रणनीति को अंजाम देने के लिए हमास काफी दिनों से तैयारियां कर रहा था।
World news Oct 14 2023
Author: Dheerendra Gopal Image Credits:social media
Hindi
अरबी भाषा में गुप्त प्लान
हमास का टॉप सीक्रेट प्लान दुनिया के सामने अब आया है जोकि अरबी भाषा में था।
Image credits: Getty
Hindi
टारगेट
इस फिलिस्तीनी समूह ने केफ़र साद के इजरायली किबुतज़ के प्राइमरी स्कूलों और यूथ सेंटर्स को टारगेट करने की प्लानिंग की थी ताकि अधिक से अधिक लोगों को मारा जा सके।
Image credits: Getty
Hindi
हमास ने दो ट्रेन्ड यूनिट्स को दिया था आदेश
हमास ने अपने दो ट्रेन्ड यूनिट्स को गांवों को घेरने का आदेश दिया था। ऐसे गांवों में इनको घुसपैठ करना था जहां अधिक लोग एकत्र होते हों।
Image credits: Our own
Hindi
हमास लड़ाकों के शवों की तलाशी पर मिले मैप और प्लान
इज़राइल द्वारा मारे गए हमास लड़ाकों के शवों की तलाशी पर मैप और पूरा प्लान लिखा मिला।
Image credits: Getty
Hindi
बड़े पैमाने पर तबाही
कफ़र अज़ा किबुत्ज़ में जले हुए घरों के बाहर पड़े शव बड़े पैमाने पर तबाही बयां कर रहे। रिपोर्ट के अनुसार, कफ़र अज़ा में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई।
Image credits: Getty
Hindi
गाजा में हमास द्वारा बनाए गए 120 इजरायली बंधक
इजरायली रक्षा बलों ने शनिवार को पुष्टि की कि गाजा में हमास द्वारा 120 से अधिक नागरिकों को बंदी बना लिया गया है।