इजराइल की एयरफोर्स ने शनिवार रात गाजा में हमास की खान यूनिस बटालियन पर हमला किया। इसमें हमास का कमांडर बिलाल अल-कदरा मारा गया।
हमास का कमांडर बिलाल अल-कदरा इजरायल में कई लोगों की हत्या का जिम्मेदार था। इसी ने दक्षिणी इजरायल के किबुत्ज निरिम और निरओज इलाके में घरों में घुसकर लोगों को मारा था।
हमास में काम करने के अलावा आतंकी कदरा फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद संगठन में भी अहम भूमिका निभा रहा था।
इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने गाजा के जेयतुन, खान यूनिस और वेस्टर्न जाबलिया के पड़ोस में 100 से ज्यादा हमास ठिकानों पर हमला किया।
इसके अलावा इजराइली सेना ने हमास के उन ठिकानों को को भी निशाना बनाया, जहां से आतंकी इजरायल के खिलाफ लगातार हमला कर रहे थे।
इजरायली सेना ने हमास के इस्लामिक जिहाद काउंसिल के हेडक्वार्टर, कमांड सेंटर और वॉच टावर को भी ढहा दिया।
इजराइल ने फिलस्तीनी इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन के सैन्य मुख्यालय को भी बम से उड़ा दिया। साथ ही हमास के आतंक से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी ढहा दिया।
बता दें कि इजराइल की सेना ने हमास फिलस्तीन के लोगों को उत्तरी गाजा खाली करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। IDF ने कहा था कि लोग साउथ गाजा की तरफ चले जाएं।
वहीं, इजरायल डिफेंस फोर्स का कहना है कि हमास फिलिस्तीनी नागरिकों को साउथ गाजा की ओर जाने से रोक रहा है। हमास लोगों का इस्तेमाल ह्यूमन शील्ड की तरह कर रहा है।
बता दें कि इजराइल के हमले में अब तक मरने वालों की संख्या 2200 से ज्यादा हो चुकी है। वहीं 5 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।