इजराइली मिलिट्री के प्रवक्ता रिचर्ड हेच ने उत्तरी गाजा के नागरिकों से कहा है कि वे हमास के ठिकानों को छोड़कर चले जाएं। इसमें किसी भी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि अभी बहुत कुछ होना बाकी है। पीएम ऑफिस ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि क्या तुम इसके लिए तैयार हो।
उत्तरी गाजा में करीब 1.1 मिलियन लोग रहते हैं जो कि गाजा की कुल आबादी 2.4 मिलियन के आधे के बराबर हैं। इजराइल ने गाजा में ईंधन, पानी और खाने की सप्लाई रोक दी है।
इजराइल ने कहा कि हमास ने हमारे 150 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर रखा है, जिन्हें छुड़ाने के लिए यह जमीनी कार्रवाई की जाएगी। इसे कोई रोक नहीं सकता है।
हमास के अमेरिका सहित कई पश्चिमी देशों ने आतंकी संगठन घोषित किया है। इजराइल ने हमास को पूरी तरह से खत्म करने का ऐलान कर दिया है और कार्रवाई जारी है।
ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर ने कहा कि हमास को ऐतिहासिक जीत मिलने वाली है। इसके बाद इजराइल का जबरन कब्जा खत्म कर दिया जाएगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दुनिया भर के नेताओं के कहा है कि इस विवाद में किसी को पड़ने की जरूरत नहीं है। अमेरिका ने दूसरा सैनिक बेड़ा इजराइल भेज दिया है।
जराइल उत्तरी सीमा पर लेबनान से लगने वाले बॉर्डर पर भी हमले झेल रहा है। लेबनान के हेजबुल्ला ग्रुप भी हमास के साथ मिलकर इजराइल पर हमले कर रहा है।
लगातार 1 हफ्ते से जारी इजराइली बमबारी में अब तक 1300 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की सूचना है। हमास के ठिकानों पर इजराइल लगातार बमबारी कर रहा है।
हमास के हमले के बाद इजराइल ने गाजा पर इतनी बमबारी की है, जितनी आज तक कभी नहीं की गई थी। इजराइल गाजा पर पूरी तरह से कंट्रोल कर रहा है।