Hindi

गाजा में मुर्दाघर लाशों से पटे, आइसक्रीम के ट्रकों में रखने पड़ रहे शव

Hindi

इजराइल के हमले में हमास आतंकियों का बचना मुश्किल

इजराइल ने हमास को गाजा से मिटाने की कसम खा ली है। 8 दिनों से चल रही भीषण जंग में अब हमास के आतंकियों का बचना मुश्किल दिख रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

लाशों से पटे गाजा के अस्पतालों के मुर्दाघर

इजराइल के हमलों में अब तक गाजा में 2300 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इनमें ज्यादातर आतंकी हैं। गाजा के अस्पतालों के मुर्दाघर लाशों से पट चुके हैं।

Image credits: Getty
Hindi

लाशों को स्टोर करने कर रहे आइसक्रीम के ट्रकों का इस्तेमाल

यहां तक कि लाशों को स्टोर करने के लिए आइसक्रीम के ट्रकों का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि वो सड़े नहीं।

Image credits: Getty
Hindi

24 घंटे में 400 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत

फिलिस्तीन की न्यूज एजेंसी वाफा के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में गाजा में हुई बमबारी में 400 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हुई है, जबकि 1500 लोग घायल हुए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

फिलिस्तीनी राष्ट्रपति ने अमेरिका से लगाई गुहार

फिलिस्तीन में बमबारी के बाद वहां के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात की है। उन्होंने गाजा पट्टी में ह्यूमन कॉरिडोर खोलने की अनुमति देने को कहा है।

Image credits: Getty
Hindi

बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा- हमास का खात्मा करके ही दम लेंगे

वहीं, इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने गाजा बॉर्डर का दौरा कर अपने जवानों का हौसला बढ़ाया। नेतन्याहू ने साफ कहा है कि हम अब हमास का खात्मा करके ही दम लेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल पर फॉस्फोरस बम का इस्तेमाल करने के आरोप

वहीं, फिलिस्तीन ने आरोप लगाया है कि इजराइल गाजा पट्टी में लोगों पर सफेद फास्फोरस बम से हमले कर रहा है। हालांकि, इजराइल ने इस बात से साफ इनकार किया है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के हमले में अब तक 1300 इजरायलियों की मौत

बता दें कि इस इस युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर को तब हुई, जब हमास ने अचानक इजराइल पर 5000 रॉकेटों से हमला बोल दिया। हमास के हमले में अब तक 1300 इजराइली मारे गए हैं।

Image Credits: Getty