इजराइल ने हमास को गाजा से मिटाने की कसम खा ली है। 8 दिनों से चल रही भीषण जंग में अब हमास के आतंकियों का बचना मुश्किल दिख रहा है।
इजराइल के हमलों में अब तक गाजा में 2300 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इनमें ज्यादातर आतंकी हैं। गाजा के अस्पतालों के मुर्दाघर लाशों से पट चुके हैं।
यहां तक कि लाशों को स्टोर करने के लिए आइसक्रीम के ट्रकों का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि वो सड़े नहीं।
फिलिस्तीन की न्यूज एजेंसी वाफा के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में गाजा में हुई बमबारी में 400 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हुई है, जबकि 1500 लोग घायल हुए हैं।
फिलिस्तीन में बमबारी के बाद वहां के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात की है। उन्होंने गाजा पट्टी में ह्यूमन कॉरिडोर खोलने की अनुमति देने को कहा है।
वहीं, इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने गाजा बॉर्डर का दौरा कर अपने जवानों का हौसला बढ़ाया। नेतन्याहू ने साफ कहा है कि हम अब हमास का खात्मा करके ही दम लेंगे।
वहीं, फिलिस्तीन ने आरोप लगाया है कि इजराइल गाजा पट्टी में लोगों पर सफेद फास्फोरस बम से हमले कर रहा है। हालांकि, इजराइल ने इस बात से साफ इनकार किया है।
बता दें कि इस इस युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर को तब हुई, जब हमास ने अचानक इजराइल पर 5000 रॉकेटों से हमला बोल दिया। हमास के हमले में अब तक 1300 इजराइली मारे गए हैं।