Hindi

कौन है हमास का राइट हैंड, जिसे चुन-चुनकर मार रहा इजराइल?

Hindi

हमास का राइट हैंड कौन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल इज अल-दीन अल-कसम ब्रिगेड के लड़ाकों को चुन-चुनकर खत्म कर रहा है। इन्हें नुकभा भी कहते हैं, जो हमास के राइट हैंड माने जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कौन हैं नुकभा के लड़ाके

नुकभा पहले भी इजरायल पर अटैक कर चुका है। इस बार उसका हमला ज्यादा विनाशकारी हुआ है। नुकभा की तुलना देश की सेना और कमांडो से की जाती है। उनकी ट्रेनिंग भी उसी तरह होती है।

Image credits: Getty
Hindi

नुकभा और हमास का संबंध

इजराइल पर हमला करने वाला हमास एक आतंकी संगठन माना जाता है। जबकि नुकभा लड़ाके हमास के लड़ाकू विंग के सदस्य हैं, जो किसी भी युद्ध की अगुवाई करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कितनी कठिन हमास लड़ाकों की ट्रेनिंग

नुकभा के लड़ाकों को कठिन ट्रेनिंग दी जाती है। उन्हें विस्फोटकों, हाईटेक हथियार, टेक्नोलॉजी, स्कूबा डाइविंग, पानी के अंदर तक युद्ध करने तक की ट्रेनिंग दी जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

कहां से ट्रेनिंग लेते हैं हमास लड़ाके

हमास अपने लड़ाकू विंग इज अल-दीन अल-कसम ब्रिगेड की भर्ती करता है। रैंकों वाइज उनकी नियुक्ति होती है। घर के अंदर के अलावा उन्हें विदेश से भी ट्रेनिंग मिलती है।

Image credits: Our own
Hindi

किस तरह काम करते हैं हमास लड़ाके

हमास लड़ाकों को खास तरह की ट्रेनिंग दी जाती है ताकि वे हर चीजों में सक्षम हों। युद्ध में शामिल होने के बाद नुकभा लड़ाके उसे अंजाम देने की कोशिश करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

नुकभा की स्थापना कब हुई

इज अल-दीन अल-कसम ब्रिगेड का नाम एक सीरियाई लड़ाके से आया है। जिसे 1935 में ब्रिटिश सेना मारा था। इस ब्रिगेड की स्थापना साल 1992 में की गई थी।

Image credits: Getty
Hindi

हमास की संरचना कैसी है

हमास में दोहरी संगठनात्मक संरचना है। इसमें राजनीतिक ब्यूरो और सुरा परिषद हैं। राजनीतिक ब्यूरो संगठन के अंदर सर्वोच्च अधिकार रखता है। इसका मुख्यालय कथित तौर पर कतर में है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास में सैन्य विंग का स्थान

हमास में प्रशासनिक तौर से सैन्य विंग का चौथा स्थान है लेकिन किसी युद्ध में उनकी भूमिका प्रमुख होती है। ये नेतृत्व से स्वतंत्र तौर पर काम करते हैं। इजराइल इसे खत्म करना चाहता है।

Image Credits: Getty