भारत में पहली बार कब और कहां आए थे यहूदी, पढ़ें दिलचस्प इतिहास
World news Oct 17 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
भारत में कहां रहते हैं यहूदी
भारत में यहूदियों की बड़ी आबादी देखने को मिलती है। उत्तर से लेकर दक्षिण और पूरब से लेकर पश्चिम तक यहूदी रहते हैं। हालांकि, यहां का यहूदी समुदाय थोड़ा विभाजित है।
Image credits: Pexels
Hindi
भारत में कौन-कौन से यहूदी रहते हैं
भारत में मुख्य रूप से तीन तरह का यहूदी समुदाय रहता है। पश्चिमी भारत के बेने इस्राएली यहूदी, पश्चिम बंगाल के बगदादी यहूदी और कोचीन यहूदी।
Image credits: Getty
Hindi
भारत में यहूदियों का ये समुदाय भी
मुख्य रूप से तीन यहूदियों के अलावा पूर्वोत्तर भारत के बेनेई मेनाशे यहूदी और आंध्र प्रदेश के बेने एफ्रैम यहूदी समुदाय भी भारत में रहता है।
Image credits: Getty
Hindi
तेलुगु यहूदी कौन होते हैं
दरअसल, ब्रेने एफ्रैम यहूदी समुदाय तेलुगु भाषा अच्छी तरह बोल लेते हैं। इसलिए वे खुद को तेलुगु यहूदी कहते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
किन यहूदियों के पूर्वज इजराइली
भारत के पूर्वोत्तर राज्यों मणिपुर और मिजोरम में रहने वाले बेनेई मेनाशे यहूदियों का दावा है कि उनके पूर्वज इजरायल के रहने वाले हैं।
Image credits: Getty
Hindi
भारत में पहली बार यहूदी कब आए
इतिहासकार मानते हैं कि भारत में पहली बार यहूदियों का आगमन 2,000 साल पहले हुआ था। तब कुछ ही संख्या में यहूदी यहां पहुंचे थे।
Image credits: Getty
Hindi
भारत में पहली बार कहां आए यहूदी
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में पहली बार यहूदी केरल के मालाबार तट पर पहुंचे थे। इसके बाद वे धीरे-धीरे पूरे भारत में बस गए।
Image credits: Getty
Hindi
भारत में सबसे ज्यादा यहूदी आबादी कब
जर्मन न्यूज वेबसाइट DW की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 1940 के दशक में भारत में यहूदियों की अच्छी खासी आबादी थी। तब इनी संख्या करीब 40 हजार थी।
Image credits: social media
Hindi
भारतीय सेना में यहूदी
भारतीय सेना में भी यहूदी ने अपनी सेवा दी है। 1924 में पैदा हुए जेएफआर जैकब भारतीय सेना में शामिल हुए और देश की सेवा की। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अहम भूमिका निभाई।