तो क्या इस शख्स के लिए Hamas ने दहलाया इजराइल, जानें किसने किया खुलासा
World news Dec 27 2023
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
85 दिन बाद इस देश ने बताई इजराइल पर हमास की असली वजह
इजराइल और हमास जंग को करीब 85 दिन बीत चुके हैं। इसी बीच ईरान ने अब इस युद्ध की बड़ी वजह का खुलासा किया है।
Image credits: Getty
Hindi
ब्रिगेडियर सैय्यद रेजा मोसावी की मौत से भड़का ईरान
दरअसल, इजरायली सेना के सीरिया में किए गए हवाई हमले में ईरानी सेना के ब्रिगेडियर सैय्यद रेजा मोसावी की मौत के बाद ईरान की सरकार भड़क उठी है।
Image credits: Social media
Hindi
सुलेमानी की मौत का बदला लेने हमास ने दहलाया इजराइल
ईरान की सेना ने खुलासा करते हुए बताया है कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास का हमला दरअसल, 2020 में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला था।
Image credits: Social media
Hindi
हमास के अचानक हमले में इजराइल के 1400 लोग मारे गए
हमास द्वारा 7 अक्टूबर को अचानक किए गए इस हमले में इजराइल के 1400 लोग मारे गए थे, जबकि 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया गय था।
Image credits: Social media
Hindi
ईरानी सेना के कोर कमांडर सुलेमानी को अमेरिका ने मारा
बता दें कि ईरान सेना के कोर कमांडर कासिम सुलेमानी को अमेरिका ने 2020 में इराक की राजधानी बगदाद में किए एक ड्रोन हमले में मार गिराया था।
Image credits: Wikipedia
Hindi
ईरान ने अब इजराइल पर लगाया रेजा मोसावी की हत्या का आरोप
कासिम सुलेमानी के बाद ब्रिगेडियर जनरल राजी मोसावी ईरान सेना का सबसे बड़ा कमांडर था, जिसकी हत्या का आरोप ईरान ने इजरायल पर लगाया है।
Image credits: Social media
Hindi
इजराइल को मोसावी की हत्या की बड़ी कीमत चुकानी होगी
ईरान ने साफ कहा है कि इजराइल को रेजा मोसावी की हत्या की बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। हालांकि, इजराइल ने अब तक इस हत्या को कुबूल नहीं किया है।
Image credits: Social media
Hindi
मोसावी की हत्या को ईरान ने बताया यहूदियों की कायरता
ईरान के राष्ट्रपति का कहना है कि मोसावी की हत्या इजराइल की कायरता और यहूदियों की आतंकी प्रवृत्ति को दिखाता है। हम सही वक्त पर इसका बदला लेंगे।