Hindi

81 दिन के युद्ध में इजराइल ने खोया बहुत कुछ,जानें कितनी भारी पड़ी जंग

Hindi

3 महीने से चल रहे युद्ध में इजराइल का काफी पैसा खर्च

इजरायल-हमास के बीच गाजा में पिछले 81 दिनों से चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। 7 अक्टूबर से लेकर अब तक इस जंग में इजराइल काफी पैसा खर्च कर चुका है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास से जंग में इजराइल के 14 अरब डॉलर हुए खर्च

रिपोर्ट के मुताबिक, 40 वर्ग KM में फैली गाजा पट्टी में चल रही इस जंग में इजराइल अब तक 50 बिलियन शेकेल यानी 14 अरब डॉलर खर्च कर चुका है।

Image credits: Getty
Hindi

तेजी से बढ़ रहा इजराइल का बजट घाटा

हमास से चल रही जंग में इजराइल का बजट घाटा बढ़ता जा रहा है। इजरायल के वित्त मंत्रालय के मुताबिक, 2024 में कुल बजटीय खर्च 513.7 बिलियन शेकेल से बढ़कर 562.1 बिलियन शेकेल हो जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

जानें कब तक चलेगी हमास-इजराइल की जंग

इजराइल के वित्त मंत्रालय के मुताबिक, हमास से उनकी जंग फरवरी, 2024 तक चल सकती है। इससे युद्ध में सुरक्षा के लिए 30 अरब शेकेल और अन्य खर्चों के लिए 20 अरब शेकेल खर्च हो सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने दी 30 बिलियन शेकेल के युद्ध बजट को मंजूरी

इजराइल की संसद ने दिसंबर, 2023 के लिए करीब 30 बिलियन शेकेल के विशेष युद्ध बजट को मंजूरी दी है। इसके चलते इजराइली सेना के पास पैसों की कमी नहीं होगी।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के हमलों में मारे गए लोगों को मुआवजा देगा इजराइल

30 बिलियन शेकेल के विशेष युद्ध बजट से इजराइल की सरकार हमास के हमलों में मारे गए और घायल लोगों के परिवार को उचित मुआवजा भी देगी।

Image credits: Getty
Hindi

जानें क्यों अभी नहीं थमेगी इजराइल-हमास जंग

ये जंग थमने की संभावना इसलिए भी कम है, क्योंकि हमास और इस्लामिक आतंकी संगठनों ने मिस्र के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है, जिसमें गाजा की सत्ता किसी तीसरी ताकत को सौंपने की बात है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने हमास को दी सीधी चेतावनी

वहीं, इजराइल के PM नेतन्याहू ने साफ कहा है कि हम इस लड़ाई को तब तक बंद नहीं करेंगे, जब तक गाजा से हर एक आतंकी संगठन का कब्जा खत्म नहीं कर देते।

Image credits: Getty

इजराइल के PM को 'बीबी' कह कर बुलाते हैं बाइडेन, जानें दिलचस्प किस्सा

किस्मत हो तो ऐसी, रातोंरात करोड़पति बन गया फल व्यापारी, ऐसा क्या हुआ

बेथलेहम जहां से ईसा ने दिया शांति और करुणा का संदेश, आज पसरा सन्नाटा

हमारे पास Hamas से लड़ने के सिवा कोई रास्ता नहीं, जानें किसने कहा?