चीन में रहने वाले 88 साल के बुजुर्ग ने अपनी सारी प्रॉपर्टी एक फल व्यापारी के नाम कर दी।
बुजुर्ग ने फल व्यापारी को अपना करोड़ों का फ्लैट भी दे दिया है। फ्लैट की कीमत 3.84 रकोड़ रुपये है।
शंघाई में मा नाम के बुजुर्ग ने फल व्यापारी लियु के नाम अपनी सारी प्रॉपर्टी कर दी क्योकिं अंतिम समय में उसने और उसके परिवार ने मा का बहुत ध्यान रखा था।
मा ने 2020 में मौत से पहले अपनी वसीयत लिख दी थी कि मेरी देखभाल करने वाले लियु को सारी प्रॉपर्टी दी जाए।
मा के रिश्तेदारों ने इस वसीयतनामे पर आपत्ति जताई। मा की बहनों का कहना था अंतिम समय में वह बीमार थे और धोखे से उनसे ये वसीयत लिखाई गई।
रिश्तेदारों की आपत्ति पर फल व्यापारी कोर्ट गया। इस दौरान कोर्ट फल कारोबारी लिया के हक में फैसला सुनाया और प्रॉपर्टी पर लियु का हक बताया।