Hindi

किस्मत हो तो ऐसी, रातोंरात करोड़पति बन गया फल व्यापारी, ऐसा क्या हुआ

Hindi

88 साल के बुजुर्ग ने सारी प्रॉपर्टी फल व्यापारी के नाम की

चीन में रहने वाले 88 साल के बुजुर्ग ने अपनी सारी प्रॉपर्टी एक फल व्यापारी के नाम कर दी। 

Image credits: freepik
Hindi

फ्लैट की कीमत करीब 3.84 करोड़

बुजुर्ग ने फल व्यापारी को अपना करोड़ों का फ्लैट भी दे दिया है। फ्लैट की कीमत 3.84 रकोड़ रुपये है। 

Image credits: social media
Hindi

इसलिए फल कारोबारी के नाम की प्रॉपर्टी

शंघाई में मा नाम के बुजुर्ग ने फल व्यापारी लियु के नाम अपनी सारी प्रॉपर्टी कर दी क्योकिं अंतिम समय में उसने और उसके परिवार ने मा का बहुत ध्यान रखा था।

Image credits: freepik
Hindi

मा ने लिख दी थी वसीयत

मा ने 2020 में मौत से पहले अपनी वसीयत लिख दी थी कि मेरी देखभाल करने वाले लियु को सारी प्रॉपर्टी दी जाए।

Image credits: freepik
Hindi

मा के रिश्तेदारों ने जताई आपत्ति

मा के रिश्तेदारों ने इस वसीयतनामे पर आपत्ति जताई। मा की बहनों का कहना था अंतिम समय में वह बीमार थे और धोखे से उनसे ये वसीयत लिखाई गई। 

Image credits: freepik
Hindi

कोर्ट ने फल व्यापारी के हक में दिया फैसला

रिश्तेदारों की आपत्ति पर फल व्यापारी कोर्ट गया। इस दौरान कोर्ट फल कारोबारी लिया के हक में फैसला सुनाया और प्रॉपर्टी पर लियु का हक बताया।

Image credits: freepik

बेथलेहम जहां से ईसा ने दिया शांति और करुणा का संदेश, आज पसरा सन्नाटा

हमारे पास Hamas से लड़ने के सिवा कोई रास्ता नहीं, जानें किसने कहा?

क्या भूख से मर जाएंगे 22 लाख लोग, जानें कितने गंभीर हैं गाजा के हालात?

Gaza में मासूम बच्चों को मोहरा बना रहा Hamas, मिली ये खतरनाक चीज