इजराइल-हमास जंग के बीच इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कहा है कि हमारे पास लड़ने के सिवाय दूसरा कोई रास्ता नहीं है।
इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि Gaza युद्ध की हमें भारी कीमत चुकानी पड़ी है, लेकिन हमास के खात्मे तक हम ये जंग लड़ते रहेंगे।
नेतन्याहू ने हाल ही में कहा- गाजा की लड़ाई के बदले हमें भारी कीमत चुकानी पड़ रही है, लेकिन हमारे पास कोई दूसरा चारा नहीं है। जब तक हम जीत नहीं जाते, पीछे नहीं हटेंगे।
इजरायली सेना के प्रवक्ता ने दावा किया है कि उनकी सेना ने नॉर्थ और साउथ गाजा में अपने सैन्य अभियान को और मजबूत किया है, लेकिन जंग अब भी बाकी है।
7 अक्टूबर से शुरू हुई इजराइल-हमास जंग में अब तक 700 से ज्यादा आतंकी गिरफ्तार हुए हैं। इसके अलावा कई आतंकियों ने सरेंडर भी कर दिया है।
हमास का चीफ याह्या सिनवार आए दिन अपने ठिकाने बदल रहा है, जिसके चलते वो इजराइल की पकड़ से अब भी दूर है।
याह्या सिनवार के फिलहाल खान यूनिस में छिपे होने की आशंका है। इसके अलावा हमास की पॉलिटिकल विंग का चीफ इस्माइल हानिया भी इजराइली सेना और मोसाद की पकड़ से दूर है।
बता दें कि इजराइल-हमास जंग में अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं। गाजा के 80% लोग बेघर हो चुके हैं।