इजराइल ने तोड़ी हमास की कमर, हथियार सप्लाई करने वाले तस्कर को किया ढेर
World news Dec 24 2023
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
इजराइल ने हमास के हथियार सप्लायर को मार गिराया
इजराइल सेना अब हमास से आर-पार के मूड में है। IDF ने हमास को हथियार सप्लाई करने वाले तस्कर हसन अतराश को मार गिराया है।
Image credits: Getty
Hindi
आतंकी समूहों तक हथियार पहुंचाता था हसन अतराश
हसन हमास के आतंकी समूहों तक हथियार पहुंचाता था। ऐसे में हसन को मार कर इजराइल ने एक तरह से हमास की कमर ही तोड़ दी है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल ने साउथ गाजा के राफा में हसन को किया ढेर
हमास के हथियार तस्कर हसन को इजराइली सेना ने साउथ गाजा के राफा में एक हवाई हमले में मार गिराया। इजराइली सेना के लड़ाकू विमान ने शुक्रवार को राफा में कई हवाई हमले किए थे।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइली सेना ने हसन की मौत का वीडियो भी किया शेयर
इजरायली सेना ने हसन की मौत का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें एक कार सड़क से गुजरती दिखती है। कुछ देर बाद उस कार से अचानक धुआं निकलता है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल सेना ने अब तक 700 से ज्यादा आतंकी किए गिरफ्तार
IDF ने दावा किया है कि 7 अक्टूबर से युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक हमास और इस्लामिक जिहाद के 700 से ज्यादा आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।
Image credits: Getty
Hindi
हमास पर काफी मजबूत हो गइ है इजराइल की पकड़
इजरायल सेना का दावा है कि हमास के आतंकी आए दिन सरेंडर कर रहे हैं। हमास पर इजराइल की पकड़ काफी मजबूत हो चुकी है। इजराइल का कहना है कि कुछ दिनों में ही वो हमास का खात्मा कर देगा।
Image credits: Getty
Hindi
हमास-इजराइल जंग में 20 हजार से ज्यादा मौतें
बता दें कि 7 अक्टूबर को इजरायल की ओर से शुरू किए गए युद्ध में अब तक 20,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। इनमें आधे से ज्यादा बच्चे और महिलाएं हैं।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल-हमास युद्ध में 50 हजार से ज्यादा लोग घायल
इजराइल-हमास युद्ध में अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं। वहीं, गाजा कि 23 लाख आबादी में से 80% से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी है।