इजराइल सेना अब हमास से आर-पार के मूड में है। IDF ने हमास को हथियार सप्लाई करने वाले तस्कर हसन अतराश को मार गिराया है।
हसन हमास के आतंकी समूहों तक हथियार पहुंचाता था। ऐसे में हसन को मार कर इजराइल ने एक तरह से हमास की कमर ही तोड़ दी है।
हमास के हथियार तस्कर हसन को इजराइली सेना ने साउथ गाजा के राफा में एक हवाई हमले में मार गिराया। इजराइली सेना के लड़ाकू विमान ने शुक्रवार को राफा में कई हवाई हमले किए थे।
इजरायली सेना ने हसन की मौत का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें एक कार सड़क से गुजरती दिखती है। कुछ देर बाद उस कार से अचानक धुआं निकलता है।
IDF ने दावा किया है कि 7 अक्टूबर से युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक हमास और इस्लामिक जिहाद के 700 से ज्यादा आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।
इजरायल सेना का दावा है कि हमास के आतंकी आए दिन सरेंडर कर रहे हैं। हमास पर इजराइल की पकड़ काफी मजबूत हो चुकी है। इजराइल का कहना है कि कुछ दिनों में ही वो हमास का खात्मा कर देगा।
बता दें कि 7 अक्टूबर को इजरायल की ओर से शुरू किए गए युद्ध में अब तक 20,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। इनमें आधे से ज्यादा बच्चे और महिलाएं हैं।
इजराइल-हमास युद्ध में अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं। वहीं, गाजा कि 23 लाख आबादी में से 80% से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी है।