Hindi

हमास मास्टरमाइंड के घर से मिली सीक्रेट डायरी, अब नहीं बचेगा हैवान !

Hindi

पूरी तरह खत्म होगा हमास

हमास के युद्ध के बीच इजराइली सेना हमास को पूरी तरह खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रही है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पहले ही कह दिया है कि हमास को बख्शा नहीं जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

हमास मास्टरमाइंड के घर हमला

इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने बताया है कि उसके जवानों ने हमास के मास्टरमाइंड मोहम्मद देइफ के घर को पूरी तरह तबाह कर दिया है। उसकी सर्चिंग में टीम वहां गई थी।

Image credits: Social media
Hindi

मोहम्मद देइफ के घर क्या-क्या मिला

इजरायली सेना की 7वीं ब्रिगेड की 82वीं बटालियन को मोहम्मद देइफ के घर से उसका फिलिस्तीनी कार्ड, कई तरह के कागजात और उसकी निजी डायरी मिली है। जिसमें कई सीक्रेट्स हो सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हमास का मास्टरमाइंड कौन है

हमास की अल कासम ब्रिगेड के कमांडर मोहम्मद देइफ ही हमास हमले का दोषी माना जाता है। उसने याहया सिनवार के साथ मिलकर इजरायल पर हमेल की पूरी प्लानिंग की थी।

Image credits: Getty
Hindi

मोहम्मद देइफ को मारने की 7 कोशिश नाकाम

गाजा पर हमले से पहले इजराइली सेना ने घोषणा की, मोहम्मद देइफ की जानकारी देने वाले को 1 लाख डॉलर दिया जाएगा। बता दें कि 2014 के युद्ध में उसे 7 बार मारने की कोशिश नाकाम रही है।

Image credits: Getty
Hindi

कब से चल रहा इजराइल-हमास युद्ध

7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला कर कत्लेआम मचाया। इसके बाद इजरायली सेना ने गाजा में जवाबी कार्रवाई शुरू की और तब से जंग जारी है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास लीडर्स में घरों को निशाना

युद्ध के शुरुआती दिनों में इजरायली वायु सेना ने गाजा पट्टी पर हमास के सभी ठिकानों पर बमबारी की और समूह से जुड़े सदस्यों को घरों को भी निशाना बना रही है।

Image credits: Twitter

रूस में लगभग नग्न पार्टी से भड़का गुस्सा, कई बड़ी हस्तियां हुईं शामिल

Gaza से रिहा 30 महिला बंधकों से हुआ रेप, जानें किसने किया बड़ा दावा

50 साल में नहीं हुई इतनी बमबारी, इजराइल ने गाजा पर गिराए इतने बम

सरेंडर करो वरना मरने को तैयार रहो, जानें किसने दी हमास को कड़ी चेतावनी