हमास के युद्ध के बीच इजराइली सेना हमास को पूरी तरह खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रही है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पहले ही कह दिया है कि हमास को बख्शा नहीं जाएगा।
इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने बताया है कि उसके जवानों ने हमास के मास्टरमाइंड मोहम्मद देइफ के घर को पूरी तरह तबाह कर दिया है। उसकी सर्चिंग में टीम वहां गई थी।
इजरायली सेना की 7वीं ब्रिगेड की 82वीं बटालियन को मोहम्मद देइफ के घर से उसका फिलिस्तीनी कार्ड, कई तरह के कागजात और उसकी निजी डायरी मिली है। जिसमें कई सीक्रेट्स हो सकते हैं।
हमास की अल कासम ब्रिगेड के कमांडर मोहम्मद देइफ ही हमास हमले का दोषी माना जाता है। उसने याहया सिनवार के साथ मिलकर इजरायल पर हमेल की पूरी प्लानिंग की थी।
गाजा पर हमले से पहले इजराइली सेना ने घोषणा की, मोहम्मद देइफ की जानकारी देने वाले को 1 लाख डॉलर दिया जाएगा। बता दें कि 2014 के युद्ध में उसे 7 बार मारने की कोशिश नाकाम रही है।
7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला कर कत्लेआम मचाया। इसके बाद इजरायली सेना ने गाजा में जवाबी कार्रवाई शुरू की और तब से जंग जारी है।
युद्ध के शुरुआती दिनों में इजरायली वायु सेना ने गाजा पट्टी पर हमास के सभी ठिकानों पर बमबारी की और समूह से जुड़े सदस्यों को घरों को भी निशाना बना रही है।