Hindi

50 साल में नहीं हुई इतनी बमबारी, इजराइल ने गाजा पर गिराए इतने बम

Hindi

50 साल बाद किसी जगह इतनी बमबारी

हमास के हमले का जवाब देते हुए इजरायल ने गाजा पर 2,000 पाउंड के सैकड़ों बम अब तक गिराए हैं। वियतनाम के 50 साल बाद दुनिया किसी जगह इस तरह की बमबारी देख रही है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में बमबारी पर डराने वाली रिपोर्ट

CNN, आर्टिफिशिल इंटेलीजेंस कंपनी सिंथेटिक ने गाजा युद्ध पर रिपोर्ट तैयार की। जिसके मुताबिक, गाजा युद्ध के पहले महीने में इजरायल ने ऐसे बम गिराए, जिनकी क्षमता 1,000 फीट से ज्यादा थी

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने गाजा पर कितना वजनी बम गिराया

युद्ध की शुरुआत में गाजा में 40 फीट के 500 से ज्यादा गड्ढे हैं, जो 2,000 पाउंड के बमों से बने हैं। अमेरिका द्वारा ISIS पर गिराए गए सबसे बड़े बमों से चार गुना ज्यादा खतरनाक हैं।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में कितने विनाशकारी ये बम

डीसी बेस्ड ग्रुप CIVIC के कानूनी जानकार जॉन चैपल का मानना है कि गाजा की आबादी काफी घनी है। ऐसे में 2,000 पाउंड के बमों के इस्तेमाल के बाद वहां के लोगों को उबरने में दशकों लग जाएंगे

Image credits: Getty
Hindi

वियतनाम युद्ध की तरह गाजा में हमले

पूर्व अमेरिकी रक्षा खुफिया विश्लेषक मार्क गार्लास्को के अनुसार, इजराइल ने गाजा में शुरुआती महीनों में जिस तरह बमबारी की, वैसा वियतनाम युद्ध के बाद दुनिया में कभी नहीं देखी गई।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में बमों से नुकसान का आंकलन कैसे

CNN ने अमेरिकी AI कंपनी सिंथेटिक के साथ गाजा पर सैटेलाइट इमेजरी में गड्ढों, धुएं के गुबार, क्षतिग्रस्त इमारतों से पता लगाया गया कि इजराइल के सैन्य ऑपरेशन से गाजा में तबाही मची है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में बमबारी में इजराइल का लक्ष्य

CNN के मुताबिक, पिछले हफ्ते अमेरिकी खुफिया सूत्रों से पता चला कि गाजा में अब तक गिराए गए 29,000 हवा से सतह पर मार करने वाले हथियारों में से 40-45% मूक बम यानी बिना लक्ष्य दागे गए।

Image credits: Getty
Hindi

2000 पाउंड के बम कितने खतरनाक

इजराइल के पास बड़े बमों का जखीरा है। सैटेलाइट इमेजरी के मुताबिक, गाजा में हमले के बाद छोड़े गए दो गड्ढे 79 फीट और 43 फीट चौड़े थे। 2,000 पाउंड के बमों से कई इमारतें जमींदोज हो गईं।

Image credits: Our own

सरेंडर करो वरना मरने को तैयार रहो, जानें किसने दी हमास को कड़ी चेतावनी

क्या एक बार फिर टूटेगा पाकिस्तान,जानें क्यों हो रही अलग मुल्क की मांग?

70 दिन से इजराइल को छका रहे हमास के ये 2 कमांडर, मोसाद भी हुई फेल

तो अस्पतालों में नहीं होगी पैर रखने की जगह,जानें Covid पर किसने चेताया