70 दिन से इजराइल को छका रहे हमास के ये 2 कमांडर, मोसाद भी हुई फेल
World news Dec 21 2023
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Social media
Hindi
हमास के टॉप-2 नेता अब भी इजराइल की पकड़ से दूर
हमास-इजराइल युद्ध को 70 दिन से भी ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अब भी हमास के टॉप 2 कमांडर इजराइल की पकड़ से दूर हैं।
Image credits: Social media
Hindi
मोसाद भी नहीं खोज पा रही सिनवार और हानिया को
हमास की पॉलिटिकल विंग का चीफ इस्माइल हानिया और टॉप कमांडर याह्या सिनवार को इजराइल अब तक नहीं पकड़ पाया है। यहां तक कि खुफिया एजेंसी मोसाद भी इन्हें ढूंढ पाने में नाकाम रही है।
Image credits: Getty
Hindi
क्या गाजा पर जमीनी हमला कर फंस चुका है इजराइल
ऐसे में अब सवाल भी उठ रहा है कि कहीं इजराइल गाजा पर जमीनी हमला कर फंस तो नहीं गया। क्योंकि इजराइली सेना अब तक न तो अपने बंधक छुड़ा पाई है और ना ही इन्हें खोज पाई है।
Image credits: Getty
Hindi
नॉर्थ गाजा पर इजराइल का कब्जा लेकिन नतीजा सिफर
इजराइल की सेना नॉर्थ गाजा के ज्यादातर इलाकों पर कब्जा कर चुकी है, लेकिन उसे अब तक याह्या सिनवार का कोई सुराग नहीं मिला है।
Image credits: Getty
Hindi
हमास के कमांडरों का खात्मा करने में लगेगा वक्त
इजराइली सेना का कहना है कि अलकायदा के आतंकी ओसामा बिन लादेन को ढूंढने में अमेरिका को 10 साल लग गए थे। ऐसे में हमें भी हमास के कमांडरों का खात्मा करने में समय लगेगा।
Image credits: Getty
Hindi
हमास के टॉप कमांडर की मिस्र भागने की आशंका
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि हमास के टॉप कमांडर मिस्र भाग सकते हैं। मिस्र के रास्ते वो दुनिया में कहीं भी बड़े आराम से आ-जा सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
हमास ने ठुकराया इजराइल का सीजफायर प्रस्ताव
रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल ने 40 बंधकों की रिहाई के बदले हमास को 7 दिन के सीजफायर का प्रस्ताव दिया था। हालांकि, हमास ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।
Image credits: Getty
Hindi
हमास-इजराइल युद्ध में अब तक 20 हजार से ज्यादा मौतें
बता दें कि 7 अक्टूबर से शुरू हुए हमास-इजराइल युद्ध में अब तक 20 हजार लोगो की मौत हो चुकी है। वहीं, 50 हजार से ज्यादा घायल हैं। इसमें इजराइल के भी 1500 लोग शामिल हैं।