हमास-इजराइल युद्ध को 70 दिन से भी ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अब भी हमास के टॉप 2 कमांडर इजराइल की पकड़ से दूर हैं।
हमास की पॉलिटिकल विंग का चीफ इस्माइल हानिया और टॉप कमांडर याह्या सिनवार को इजराइल अब तक नहीं पकड़ पाया है। यहां तक कि खुफिया एजेंसी मोसाद भी इन्हें ढूंढ पाने में नाकाम रही है।
ऐसे में अब सवाल भी उठ रहा है कि कहीं इजराइल गाजा पर जमीनी हमला कर फंस तो नहीं गया। क्योंकि इजराइली सेना अब तक न तो अपने बंधक छुड़ा पाई है और ना ही इन्हें खोज पाई है।
इजराइल की सेना नॉर्थ गाजा के ज्यादातर इलाकों पर कब्जा कर चुकी है, लेकिन उसे अब तक याह्या सिनवार का कोई सुराग नहीं मिला है।
इजराइली सेना का कहना है कि अलकायदा के आतंकी ओसामा बिन लादेन को ढूंढने में अमेरिका को 10 साल लग गए थे। ऐसे में हमें भी हमास के कमांडरों का खात्मा करने में समय लगेगा।
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि हमास के टॉप कमांडर मिस्र भाग सकते हैं। मिस्र के रास्ते वो दुनिया में कहीं भी बड़े आराम से आ-जा सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल ने 40 बंधकों की रिहाई के बदले हमास को 7 दिन के सीजफायर का प्रस्ताव दिया था। हालांकि, हमास ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।
बता दें कि 7 अक्टूबर से शुरू हुए हमास-इजराइल युद्ध में अब तक 20 हजार लोगो की मौत हो चुकी है। वहीं, 50 हजार से ज्यादा घायल हैं। इसमें इजराइल के भी 1500 लोग शामिल हैं।