'किसी ने उकसाया तो दाग देंगे परमाणु बम', जानें दुनिया को किसने दी धमकी
World news Dec 21 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Twitter
Hindi
किसने दी परमाणु हमले की धमकी
उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) उन ने एक बार फिर Nuclear Attack की धमकी दी है। उसकी धमकी एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है।
Image credits: Getty
Hindi
किम जोंग उन ने क्या धमकी दी
किम जोंग उन ने दुनिया को चेतावनी देते हुए कहा, अगर 'दुश्मन न्यूक्लियर हमले की धमकी देगा या उकसाने की कोशिश करेगा तो वह भी परमाणु हमला करने में जरा सा हिचकिचाएगा नहीं।
Image credits: Getty
Hindi
सैनिकों का बढ़ाया हौसला
KCNA न्यूज के अनुसार, किम ने मिलिट्री मिसाइल ब्यूरो के सैनिकों से मुलाकात की और दुश्मनों को आगाह किया। इस दौरान उनसे अंतर्राष्ट्रीय बैलिस्टिक मिसाइल के लॉन्च ड्रिल की बधाई भी दी।
Image credits: Getty
Hindi
'दुश्मन धमकाए तो संकोच न करना'
किम जोंग ने कहा, 'मिसाइल परीक्षण आक्रामक जवाबी कार्रवाई के तरीके और उत्तर कोरिया की परमाणु रणनीति-सिद्धांत की स्पष्ट जानकारी है। दुश्मन धमकी दे तो परमाणु हमले से संकोन न करें।'
Image credits: Getty
Hindi
मिसाइल का परीक्षण क्यों
उत्तर कोरिया ने इसी हफ्ते बताया था कि उसने अमेरिका के साथ बढ़ती हुई दुश्मनी को देखते हुए ICBM का परीक्षण किया था। वह किसी दुश्मन की धमकी से डरने वाला नहीं है।
Image credits: Getty
Hindi
'नॉर्थ कोरिया बिना शर्त बातचीत करे'
बुधवार को अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान ने हाल ही में मिसाइल लॉन्च ड्रिल को लेकर संयुक्त बयान जारी करते हुए नॉर्थ कोरिया से बिना किसी शर्त बातचीत करने को कहा है।
Image credits: Getty
Hindi
किम जोंग की बहन ने की निंदा
सोमवार को मिसाइल लॉन्च के बाद किम जोंग उन की बहन ने संयुक्त राष्ट्र की निंदा की और कहा, नॉर्थ कोरिया अपने रक्षा के अधिकार के लिए मिसाइल का परीक्षण कर रहा है।