इजरायल और हमास की जंग को 75 दिन हो चुके हैं, लेकिन युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच, इजराइल ने हमास के आतंकियों को चेतावनी दी है।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हम जीत तक लड़ते रहेंगे। ये जंग अब तब तक नहीं रुकेगी, जब तक हम अपना टारगेट पूरा नहीं कर लेते।
बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल के सभी बंधकों की रिहाई और हमास का खात्मा ही हमारा लक्ष्य है। हमास के पास अब यही रास्ता है कि या तो आतंकी सरेंडर करें, वरना मरने को तैयार रहें।
नेतन्याहू ने साफ कहा कि हमास के खात्मे के बाद हम ये सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में अब गाजा कभी भी इजराइल को धमकी देने या हमला करने की हालत में न बचे।
वहीं, हमास का कहना है कि बंधकों की रिहाई से जुड़ी कोई भी डील तब तक नहीं होगी, जब तक इजरायल पूरी तरह से युद्धविराम नहीं करता है।
हमास का कहना है कि हम 7 दिन का युद्धविराम नहीं चाहते हैं। क्योंकि इसमें बंधकों को रिहा नहीं किया जा सकेगा। हमें और ज्यादा वक्त चाहिए।
हमास के नेता गाजी हमाद के मुताबिक, सिर्फ 7 दिन के सीजफायर के बदले हम बंधकों को रिहा नहीं करेंगे। सीजफायर खत्म होते ही इजराइली सेना फिर हमले शुरू कर देगी, जो हमारे लिए खतरनाक है।
वहीं, इजराइल डिफेंस फोर्स ने हमास की किसी भी शर्त को मानने से इनकार कर दिया है। IDF ने कहा है कि हमास का अंत अब बेहद नजदीक है।
IDF का कहना है कि इजराइल सेना अब हमास के टनल ट्रैप को समझ चुकी है। साथ ही आतंकियों के भागने के सारे रास्ते बंद कर दिए गए हैं। अब उन्हें या तो सरेंडर करना होगा, या मरना होगा।