World news

Gaza से रिहा 30 महिला बंधकों से हुआ रेप, जानें किसने किया बड़ा दावा

Image credits: Getty

इजराइली डॉक्टरों का बड़ा दावा

हमास-इजराइल युद्ध को 75 दिन से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन जंग अब भी जारी है। इसी बीच, इजराइल के डॉक्टरों ने दावा किया है कि गाजा से रिहा की गई 30 महिला बंधकों संग रेप हुआ था।

Image credits: Getty

हमास के आतंकियों ने इजराइल की महिला बंधकों से किया रेप

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल-हमास के बीच 7 दिन का सीजफायर समझौता इसीलिए टूट गया क्योंकि हमास ने महिला बंधकों को रिहा करने से इनकार कर दिया था।

Image credits: Getty

हमास नहीं चाहता था दुनिया को पता चले रेप की बात

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, हमास नहीं चाहता था कि इन महिला बंधकों के साथ हुई यौन हिंसा का पता दुनिया को चले।

Image credits: Getty

इजराइल की महिला बंधकों का सेक्शुअल हैरेसमेंट

कई रिपोर्ट्स में इस तरह का दावा किया गया है कि हमास के आतंकियों ने इजराइल की महिला बंधकों के साथ सेक्शुअल हैरेसमेंट किया है।

Image credits: Getty

हमास ने रेप का इस्तेमाल हथियारों की तरह किया

UN में इजरायल के राजदूत गिलाड एर्दान पहले ही कह चुके हैं कि हमास ने रेप और यौन हिंसा का इस्तेमाल हथियारों की तरह किया। लेकिन इस ज्यादती पर ज्यादातर संस्थाएं चुप रहीं।

Image credits: Getty

इजराइल के राजदूत ने कहा- UN एजेंसियों का ऐसा बर्ताव कभी नहीं देखा

इजरायल के राजदूत गिलाड एर्दान के मुताबिक, मैं साढ़े तीन साल से UN में इजरायल का प्रतिनिधि हूं, लेकिन मैंने कभी UN की एजेंसियों का ऐसा बर्ताव नहीं देखा।

Image credits: Getty

इजराइल ने दिए थे हमास की ज्यादती के सबूत

बता दें कि इजरायली सेना ने सबूत के तौर पर म्यूजिक फेस्ट में हमास के हमले से बचे लोगों की गवाही के वीडियो भी शेयर किए थे।

Image credits: Getty

हमास ने रेप के आरोपों को किया सिरे से खारिज

वहीं, इजरायल के महिला बंधकों से रेप के आरोपों को हमास ने सिरे से खारिज कर दिया है। हमास का कहना है कि ये यहूदियों का फैलाया झूठ है, ताकि वो फिलिस्तीनी आंदोलन को बदनाम कर सकें।

Image credits: Getty

इजराइल-हमास जंग में अब तक 20 हजार से ज्यादा मौतें

बता दें कि इजराइल-हमास युद्ध में अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।

Image credits: Getty