लेबनान स्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने इजराइल को एक बार फिर दहला दिया है। रविवार को लेबनान की ओर से इजराइल के 11 ठिकानों पर रॉकेट दागे।
हिजबुल्लाह का कहना है कि उसने अपने सैन्य कमांडर फुआद शुक्र की हत्या का बदला लेने के लिए ये हमला किया है। ये सभी रॉकेट नॉर्थ इजराइल में दागे गए हैं।
हिजबुल्लाह ने कहा है कि हम हर हाल में इजराइल से बदला लेंगे। इस कार्रवाई के बाद इजराइल ने अपने देश में 48 घंटे की इमरजेंसी घोषित कर दी है।
अमेरिका ने कहा है कि इजराइल को अपनी आत्मरक्षा का पूरा अधिकार है और हम खुलकर इसका समर्थन करते हैं। जो बाइडेन इस मामले पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं।
वहीं, हिजबुल्लाह के इस हमले पर इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा- जो भी हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसे हम किसी कीमत पर बख्शने वाले नहीं हैं।
बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा हमने हिजबुल्लाह को जवाब देने के लिए हवा से सतह पर मार करने वाली 40 मिसाइलें दागी हैं।
इजराइल का कहना है कि हम अपनी आत्मरक्षा के लिए लेबनान स्थित हिजबुल्लाह के उन ठिकानों को निशाना बना रहे हैं, जहां से वो हमारे नागरिकों पर हमले की प्लानिंग कर रहे हैं।
बता दें कि हिजबुल्लाह को ईरान का समर्थन है। ईरान इस आतंकी संगठन को फंडिंग भी करता है। हमास के साथ इजराइल की जंग में हिजबुल्लाह भी कूद पड़ा है।