Hindi

कितनी ताकतवर है भारत की रुद्रम-II मिसाइल, चीन को याद दिला देगी नानी

Hindi

चीन को जवाब देने भारत लाया किलर मिसाइल रुद्रम-II

चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर अपने जे-20 लड़ाकू विमान तैनात किए हैं। इसके जवाब में भारत ने जे-20 को खत्म करने वाली किलर मिसाइल रुद्रम-II का परीक्षण किया है।

Image credits: freepik@brgfx
Hindi

रुद्रम-II को DRDO ने किया डेवलप

रुद्रम-II एक सुपरसोनिक मिसाइल है, जो स्वदेशी रूप से डेवलप की गई है। DRDO ने ओडिशा के समुद्र तट पर Su-30MK-I लड़ाकू विमान से इस मिसाइल का परीक्षण किया है।

Image credits: freepik@jcomp
Hindi

रुद्रम-II के सफल परीक्षण से कई गुना बढ़ी भारत की ताकत

इंडियन एयरफोर्स और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के सहयोग से DRDO द्वारा डेवलप रुद्रम-II के सफल परीक्षण से भारत की ताकत कई गुना बढ़ गई है।

Image credits: freepik@brgfx
Hindi

कितनी है RudraM-2 मिसाइल की Speed

बता दें कि RudraM-2 मिसाइल दुश्मन के किसी भी तरह के हथियार, बंकर, जहाज, विमान, ऑर्डिनेंस डिपो को पलक झपकते उड़ा सकती है। इसकी स्पीड 6791.4 km/hr है।

Image credits: freepik
Hindi

RudraM-2 को नहीं पकड़ सकता दुश्मन का रडार सिस्टम

RudraM-2 एक एंटी-रेडिएशन मिसाइल है, जिसे दुश्मन का कोई राडार सिस्टम, एयर डिफेंस सिस्टम, रेडियो फ्रिक्वेंसी यंत्र या किसी भी तरह का संचार सिस्टम नहीं पकड़ सकता।

Image credits: Wikipedia
Hindi

18 फीट लंबी है RudraM-2 मिसाइल

RudraM-2 मिसाइल की तुलना रूस की खतरनाक Kh-31PD मिसाइल से की जा रही है। इसकी लंबाई 18 फीट है और ये 155 किलो गोला-बारूद लेकर उड़ान भर सकती है।

Image credits: Twitter
Hindi

कितनी है RudraM-2 मिसाइल की रेंज

RudraM-2 की रेंज 300 KM है। ये अधिकतम 3 से 15 किलोमीटर की ऊंचाई तक जा सकती है। इसकी सटीकता 5 मीटर है। यानी अगर ये टारगेट से पांच मीटर दूर भी गिरती है, तो भी उसे नष्ट कर देगी।

Image credits: Twitter

नेतन्याहू के मंत्री की खुली धमकी, हमास का सफाया किए बिना जंग रुकी तो..

कभी पीरियड्स तो कभी कुछ बहाना, क्यों पति को करीब नहीं आने दे रही बीवी

मुस्लिम देश पहुंचकर मंत्रमुग्ध हुए धीरेंद्र शास्त्री, देखें तस्वीरें

क्या इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू को अरेस्ट कर सकती है ICC