PM मोदी ने 9 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में एक टनल का उद्घाटन किया था, जिसे लेकर चीन को आपत्ति है।
भारत की तरफ से सेला सुरंग के जरिये अरुणाचल प्रदेश में सैन्य तैयारी को और मजबूत किया जा रहा है।
PM मोदी ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में 13,000 फीट की ऊंचाई पर बनी सेला सुरंग का उद्घाटन किया था। इसके बाद से ही चीन भड़का हुआ है।
चीन का कहना है कि जिजांग (तिब्बत) का दक्षिणी भाग यानी अरुणाचल प्रदेश उसके क्षेत्र का हिस्सा है।
वहीं, भारत ने चीन की आपत्ति को खारिज करते हुए कहा- अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा।
चीन को जवाब देते हुए भारत ने दोटूक कहा कि अरुणाचल प्रदेश में हमारी विकासात्मक परियोजनाओं पर आपत्ति करना ठीक नहीं है।
चीन हमेशा से ही अरुणाचल प्रदेश पर दक्षिण तिब्बत के रूप में अपना दावा करता रहा है। उसने इस क्षेत्र का नाम चीन ने इस क्षेत्र का नाम जैगनान रखा है।सोर्स - Data Statistica
भारत में कहां सबसे सस्ता Petrol,जानें किन राज्यों में अब भी 100 के पार
रमजान में भी Gaza को नहीं बख्श रहा इजराइल, अब 1 और देश पर दागे Bomb
10 देश जहां शादीशुदा मर्दों के सबसे ज्यादा अफेयर, जानें कौन है अव्वल
इस देश में न कोई अस्पताल, न जेल...आज तक नहीं जन्मा कोई बच्चा, जानें