पिछले 5 महीने से चल रही हमास-इजरायल की जंग रमजान के महीने में भी जारी है। इजराइल डिफेंस फोर्स लगातार गाजा स्थित हमास के इलाकों पर हमले कर रही है।
गाजा के साथ ही IDF ने अब सीरिया पर भी बमबारी शुरू कर दी है। इस हमले में एक सैनिक जख्मी हुआ है। इजराइल का कहना है कि सीरिया में हिजबुल्लाह के कई आतंकियों का ठिकाना है।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमैन राइट्स के मुताबिक, इजराइल ने दमिश्क के नॉर्थ-ईस्ट कलमौन स्थित 2 सैन्य अड्डों को निशाना बनाया। इस इलाके में हिजबुल्लाह के कई ठिकाने मौजूद हैं।
बता दें कि 2024 के ढाई महीने के भीतर इजराइल ने सीरिया पर 24वां हमला किया है। अब तक के हमले में इजराइल ने हिजबुल्लाह के अलावा अन्य चरमपंथी गुटों के 43 लड़ाके मारे हैं।
बता दें कि हमास-इजराइल युद्ध को रमजान के महीने में रोकने के लिए सीजफायर पर बातचीत तो हुई, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला।
हमास ने कहा कि वो सीजफायर के लिए इजराइल की किसी भी शर्त को मानने के लिए तैयार नहीं है। वहीं, इजराइल ने भी साफ कहा कि वो अपने बंधकों को छुड़ाने के लिए कोई समझौता नहीं करेगा।
इजराइल-हमास जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 से हुई। हमास ने 5000 रॉकेटों से इजराइल पर हमला बोला। साथ ही उनके 1500 लोगों की हत्या कर 250 लोगों को बंधक बना लिया।
इस पर इजराइल ने हमास को तगड़ा जवाब दिया और लगातार बम बरसाए। इजराइल के हमले में अब तक गाजा में 31 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 70 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हैं।