Hindi

रमजान में भी Gaza को नहीं बख्श रहा इजराइल, अब 1 और देश पर दागे Bomb

Hindi

गाजा स्थित हमास के इलाकों पर लगातार बम बरसा रही IDF

पिछले 5 महीने से चल रही हमास-इजरायल की जंग रमजान के महीने में भी जारी है। इजराइल डिफेंस फोर्स लगातार गाजा स्थित हमास के इलाकों पर हमले कर रही है।

Image credits: Getty
Hindi

Gaza के साथ ही IDF ने अब सीरिया पर भी किया हमला

गाजा के साथ ही IDF ने अब सीरिया पर भी बमबारी शुरू कर दी है। इस हमले में एक सैनिक जख्मी हुआ है। इजराइल का कहना है कि सीरिया में हिजबुल्लाह के कई आतंकियों का ठिकाना है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने सीरिया स्थित हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बरसाए बम

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमैन राइट्स के मुताबिक, इजराइल ने दमिश्क के नॉर्थ-ईस्ट कलमौन स्थित 2 सैन्य अड्डों को निशाना बनाया। इस इलाके में हिजबुल्लाह के कई ठिकाने मौजूद हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ढाई महीने में सीरिया पर इजराइल का 24वां हमला

बता दें कि 2024 के ढाई महीने के भीतर इजराइल ने सीरिया पर 24वां हमला किया है। अब तक के हमले में इजराइल ने हिजबुल्लाह के अलावा अन्य चरमपंथी गुटों के 43 लड़ाके मारे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

रमजान में जंग रोकने को लेकर बेनतीजा रही बातचीत

बता दें कि हमास-इजराइल युद्ध को रमजान के महीने में रोकने के लिए सीजफायर पर बातचीत तो हुई, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला।

Image credits: Getty
Hindi

हमास-इजराइल दोनों ही झुकने को तैयार नहीं

हमास ने कहा कि वो सीजफायर के लिए इजराइल की किसी भी शर्त को मानने के लिए तैयार नहीं है। वहीं, इजराइल ने भी साफ कहा कि वो अपने बंधकों को छुड़ाने के लिए कोई समझौता नहीं करेगा।

Image credits: Getty
Hindi

7 अक्टूबर से हमास ने की जंग की शुरुआत

इजराइल-हमास जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 से हुई। हमास ने 5000 रॉकेटों से इजराइल पर हमला बोला। साथ ही उनके 1500 लोगों की हत्या कर 250 लोगों को बंधक बना लिया।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के जवाबी हमले से त्राहि-त्राहि कर रहा हमास

इस पर इजराइल ने हमास को तगड़ा जवाब दिया और लगातार बम बरसाए। इजराइल के हमले में अब तक गाजा में 31 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 70 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हैं।

Image credits: Getty

10 देश जहां शादीशुदा मर्दों के सबसे ज्यादा अफेयर, जानें कौन है अव्वल

इस देश में न कोई अस्पताल, न जेल...आज तक नहीं जन्मा कोई बच्चा, जानें

क्या आप जानते हैं दुनिया के 10 सबसे कॉमन नाम, जानें भारत में क्या?

जानें कैसे Whatsapp की एक पोस्ट पर छात्र को मिली सजा-ए-मौत