World news

जानें कैसे Whatsapp की एक पोस्ट पर छात्र को मिली सजा-ए-मौत

Image credits: Getty

पाकिस्तान में मौत की सजा

पाकिस्तानी अदालत ने वॉट्सऐप कंटेंट पर एक 22 साल के छात्र को सजा-ए-मौत और 17 साल के छात्र को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

Image credits: Freepik

छात्रों पर क्या है आरोप

दोनों छात्रों पर आरोप है कि इन्होंने पैगंबर साहब के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक पोस्ट बनाकर Whatsapp पर शेयर कर दिया था।

Image credits: Pexels

पाकिस्तानी कोर्ट ने क्या कहा

पाकिस्तान की पंजाब की एक अदालत ने छात्रों को मौत की सजा सुनाते हुए कहा कि जांच में छात्रों ने पैगंबर मोहम्मद की पत्नियों से जुड़े आपत्तिजनक कंटेंट बनाए थे, जो ईशनिंदा है।

Image credits: Pexels

दोनों छात्र को अलग-अलग सजा क्यों

पाकिस्तानी अदालत ने कहा कि 'छात्रों ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से ऐसा कंटेट बनाया था। एक आरोपी की उम्र 17 साल नाबालिग होने से उसे मौत की सजा नहीं दी गई।'

Image credits: Freepik

कब का है मामला

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2022 में पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (FIA) की साइबर अपराध शाखा ने इसकी शिकायत दर्ज की थी, जिस पर कोर्ट ने फैसला सुना है।

Image credits: Pexels

छात्रों का क्या कहना है

एफआईए ने आरोप लगाया है कि जांच में तीन अलग-अलग मोबाइल से ईशनिंदा वाले कंटेट पाए गए हैं। वहीं, दोनों छात्रों के वकीलों का कहना है कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है।

Image credits: freepik

पाकिस्तान में ईशनिंदा पर मौत की सजा

पाकिस्तान में ईशनिंदा पर भीड़ पीट-पीटकर हत्या कर देती है। ऐसे कई मामले सामने आए हैं। वहां ईश निंदा को लेकर कड़े कानून बनाए गए हैं, जिसमें मौत की सजा का प्रावधान है।

Image credits: freepik