पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने 2002 में गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड फरहतुल्लाह गोरी का एक वीडियो जारी किया है।
इस वीडियो में फरहतुल्लाह गोरी भारत के खिलाफ युद्ध की घोषणा करते हुए दिख रहा है। बता दें कि गोरी पाकिस्तान के खूंखार आतंकी संगठन लश्करे तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा है।
फरहतुल्लाह मुस्लिम युवकों का ब्रेनवॉश करने के साथ ही उन्हें जैश-ए-मोहम्मद और अलकायदा में भर्ती करता है। साथ ही भारत में मुस्लिम युवाओं को देश के खिलाफ विद्रोह के लिए उकसाता है।
फरहतुल्लाह गोरी एक टेररिस्ट फाइनेंसर भी है। वो पिछले कई सालों से अंडरग्राउंड था। हालांकि, 2019 में कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसके वीडियो सामने आए।
2020 में भारत ने गोरी को आतंकी घोषित किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो लाहौर से अपना नेटवर्क ऑपरेट कर रहा था। यहां तक कि इंटरपोल भी उसे अब तक नहीं तलाश पाई है।
फरहतुल्लाह गोरी को दिल्ली के अलावा गुजरात और हैदराबाद पुलिस भी तलाश रही हैं। उसने हैदराबाद में STF ऑफिस के अलावा RSS दफ्तर पर भी हमला करवाया था।
24 सितंबर 2002 को कुछ आतंकी गुजरात के गांधीनगर स्थित अक्षरधाम मंदिर में घुसे थे। इस दौरान आतंकियों ने हैंड ग्रेनेड और दूसरे हथियारों से मंदिर पर हमला किया था।
इस हमले में 32 लोगों की जान चली गई थी। जबकि 75 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। आतंकियों ने हमले के लिए वो वक्त चुना जब मंदिर में सबसे ज्यादा भीड़भाड़ थी।
गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हुए इस आतंकी हमले के दौरान वहां 600 लोग मौजूद थे। इसमें 3 कमांडो और स्टेट रिजर्व पुलिस के एक कॉन्स्टेबल ने अपना बलिदान दिया था।