तिल-तिलकर मारता है 'गाजा का शैतान', जिंदा ही कर देता है दफन
Hindi

तिल-तिलकर मारता है 'गाजा का शैतान', जिंदा ही कर देता है दफन

इजराइल का मोस्ट वॉन्टेड कितना खूंखार
Hindi

इजराइल का मोस्ट वॉन्टेड कितना खूंखार

हमास चीफ याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) को लेकर नए खुलासे किए गए हैं। इजरायल के मोस्ट वांटेड सिनवार की क्रूरता से जुड़े दस्तावेज मिले हैं, जिसमें बताया गया कि वह कितना खूंखार है।

Image credits: Getty
याह्या सिनवार को लेकर क्या हुए खुलासे
Hindi

याह्या सिनवार को लेकर क्या हुए खुलासे

इजरायली सैनिकों का दावा है कि हमास मुख्यालय से गुप्त दस्तावेज मिला है, जिसमें सिनवार के क्रूरता की जानकारी मिली है। वह किस तरह विरोधियों से व्यवहार रखता था, दस्तावेज में पता चला है

Image credits: Getty
हमास मुख्याल से मिले दस्तावेजों में क्या है
Hindi

हमास मुख्याल से मिले दस्तावेजों में क्या है

द सन की रिपोर्ट ने IDF के हवाले से कहा कि दस्तावेजों में विपक्षी नेता महमूद इश्तिवी के साथ हुए बर्बरता का भी जिक्र है, जो इज्जेदीन अल-कसम ब्रिगेड के सदस्य थे और हमास के वफादार।

Image credits: Twitter
Hindi

महमूद इश्तिवी से बर्बरता क्यों

इश्तिवी को हमास कमांडर मोहम्मद दैफ को बचाने के लिए सम्मान भी मिला था। जब सिनवार के हाथ हमास की कमान आई तो 2015 में इश्तिवी पर अनैतिक कृत्यों, समलैंगिकता का आरोप लगा।

Image credits: Getty
Hindi

महमूद इश्तिवी को क्यों मारा गया

इजरायली खुफिया एजेंसी ने इश्तिवी की समलैंगिकता का खुलासा कर उसके बदले जानकारी देने का दबाव डाला, जिसके बाद उसे सिनवार ने क्रूर यातनाएं दी और 2016 में फांसी पर चढ़ा दिया।

Image credits: Getty
Hindi

सिनवार की क्रूरता का खुलासा

IDF ने इन दस्तावेजों में इश्तिवी के लिखे नोट्स की बात कही है, जिसमें लिखा- मुझसे जबरदस्ती कबूलनामा लिया गया। मैं अंदर तक डरा हूं। मेरे साथ याह्या सिनवार ने हदें पार की है।'

Image credits: Getty
Hindi

सिनवार ने महमूद इश्तिवी को जिंदा दफनाया

महमूद इश्तिवी ने अपने नोट्स में लिखा-'मोहम्मद सिनवार और याह्या सिनवार मुझे 400-500 बार पीटते। मुझे 5 दिनों तक आंखों पर पट्टी बांधकर रखा। एक बार तो लगभग दफना ही दिया था।'

Image credits: Getty
Hindi

महमूद इश्तिवी को जिंदा जलाने की कोशिश

दस्तावेज में बताया गया कि इश्तिवी को खुली कब्र में ले जाया गया, उसे लिटाकर मरने तक कंक्रीट डालने की बात हुई थी। इश्तिवी के अलावा कुछ लोगों को तो जिंदा जलाने तक की बात कही गई थी।

Image credits: Getty
Hindi

याह्या सिनवार जेल में रह चुका है

याह्या सिनवार को गाजा का शैतान, गाजा का लादेन जैसे नामों से जाना जाता है। वह कई लोगों को क्रूरता से यातनाएं दे चुका है। खुद भी लंबे समय तक इजराइली सेना की जेल में रह चुका है।

Image credits: Getty

Gaza में बड़ी गलती कर रहे नेतन्याहू, जानें इजराइल को किसने दी वॉर्निंग

क्या Gaza को मिट्टी में मिला देगा इजराइल, जानें नेतन्याहू का प्लान

दिन-रात बरस रहे बम, फिर भी इजराइल जाने को क्यों बेताब दिख रहे भारतीय?

हमास को झांसे में रख इन 5 लोगों ने रची इजराइल पर हमले की साजिश