हमास चीफ याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) को लेकर नए खुलासे किए गए हैं। इजरायल के मोस्ट वांटेड सिनवार की क्रूरता से जुड़े दस्तावेज मिले हैं, जिसमें बताया गया कि वह कितना खूंखार है।
इजरायली सैनिकों का दावा है कि हमास मुख्यालय से गुप्त दस्तावेज मिला है, जिसमें सिनवार के क्रूरता की जानकारी मिली है। वह किस तरह विरोधियों से व्यवहार रखता था, दस्तावेज में पता चला है
द सन की रिपोर्ट ने IDF के हवाले से कहा कि दस्तावेजों में विपक्षी नेता महमूद इश्तिवी के साथ हुए बर्बरता का भी जिक्र है, जो इज्जेदीन अल-कसम ब्रिगेड के सदस्य थे और हमास के वफादार।
इश्तिवी को हमास कमांडर मोहम्मद दैफ को बचाने के लिए सम्मान भी मिला था। जब सिनवार के हाथ हमास की कमान आई तो 2015 में इश्तिवी पर अनैतिक कृत्यों, समलैंगिकता का आरोप लगा।
इजरायली खुफिया एजेंसी ने इश्तिवी की समलैंगिकता का खुलासा कर उसके बदले जानकारी देने का दबाव डाला, जिसके बाद उसे सिनवार ने क्रूर यातनाएं दी और 2016 में फांसी पर चढ़ा दिया।
IDF ने इन दस्तावेजों में इश्तिवी के लिखे नोट्स की बात कही है, जिसमें लिखा- मुझसे जबरदस्ती कबूलनामा लिया गया। मैं अंदर तक डरा हूं। मेरे साथ याह्या सिनवार ने हदें पार की है।'
महमूद इश्तिवी ने अपने नोट्स में लिखा-'मोहम्मद सिनवार और याह्या सिनवार मुझे 400-500 बार पीटते। मुझे 5 दिनों तक आंखों पर पट्टी बांधकर रखा। एक बार तो लगभग दफना ही दिया था।'
दस्तावेज में बताया गया कि इश्तिवी को खुली कब्र में ले जाया गया, उसे लिटाकर मरने तक कंक्रीट डालने की बात हुई थी। इश्तिवी के अलावा कुछ लोगों को तो जिंदा जलाने तक की बात कही गई थी।
याह्या सिनवार को गाजा का शैतान, गाजा का लादेन जैसे नामों से जाना जाता है। वह कई लोगों को क्रूरता से यातनाएं दे चुका है। खुद भी लंबे समय तक इजराइली सेना की जेल में रह चुका है।