इजरायल गाजा पट्टी को दो भागों में बांटने के लिए सड़क बना रहा है। इसका खुलासा एक नई सैटेलाइट इमेजरी से हुआ है। इजरायली सैनिक इस सड़क को बना रहे हैं।
गाजा में इजराइली सेना जो सड़क बना रही वो इजराइल की सीमा से लेकर भूमध्य सागर के तट तक जाएगी। इजरायली अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा के लिहाज से इस क्षेत्र पर कंट्रोल रखने का प्लान है
6 मार्च की सैटेलाइट तस्वीर से पता चला कि पूर्व से पश्चिम तक बनाई जा रही ये सड़क करीब 6.5 किमी चौड़ी गाजा पट्टी तक फैली है, जो उत्तरी गाजा और दक्षिणी गाजा को विभाजित कर सकती है।
इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने CNN को बताया कि इस सड़क का इस्तेमाल क्षेत्र में पैर जमाने और सैनिकों तक लॉजिस्टिक सपोर्ट पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।
गाजा में रहने वाले फिलिस्तीनियों को लग रहा कि इजराइल युद्ध के बाद उनकी आवाजाही की स्वतंत्रता को और भी ज्यादा प्रतिबंधित कर देगा। उन्हें 2005 से पहले इजलाइली कब्जे का डर सता रहा है।
इजरायली मंत्री अमीचाई चिकली ने CNN को बताया कि नई सड़क से इजरायली सेना गाजा के उत्तर-दक्षिण में आसानी से पहुंच पाएगी। ये 3 लेन की होगी, भारी टैंक, बख्तरबंद और हल्के वाहनों के लिए।
अमीचाई चिकली ने बताया कि 'इस सड़क से गाजा से हमास का नामोनिशान मिटा दिया जाएगा। गाजा के लोगों को तब तक उत्तर में आने की अनुमति नहीं देनी चाहिए, जब तक हमास खत्म न हो जाए।'