क्या Gaza को मिट्टी में मिला देगा इजराइल, जानें नेतन्याहू का प्लान
World news Mar 11 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
गाजा पट्टी को दो भाग में बांटने का प्लान
इजरायल गाजा पट्टी को दो भागों में बांटने के लिए सड़क बना रहा है। इसका खुलासा एक नई सैटेलाइट इमेजरी से हुआ है। इजरायली सैनिक इस सड़क को बना रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
कहां से कहां तक जाएगी गाजा की सड़क
गाजा में इजराइली सेना जो सड़क बना रही वो इजराइल की सीमा से लेकर भूमध्य सागर के तट तक जाएगी। इजरायली अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा के लिहाज से इस क्षेत्र पर कंट्रोल रखने का प्लान है
Image credits: Social Media
Hindi
गाजा के दो भाग कौन-कौन से होंगे
6 मार्च की सैटेलाइट तस्वीर से पता चला कि पूर्व से पश्चिम तक बनाई जा रही ये सड़क करीब 6.5 किमी चौड़ी गाजा पट्टी तक फैली है, जो उत्तरी गाजा और दक्षिणी गाजा को विभाजित कर सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल की सीक्रेट प्लान
इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने CNN को बताया कि इस सड़क का इस्तेमाल क्षेत्र में पैर जमाने और सैनिकों तक लॉजिस्टिक सपोर्ट पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
फिलिस्तीनियों को किस बात का डर
गाजा में रहने वाले फिलिस्तीनियों को लग रहा कि इजराइल युद्ध के बाद उनकी आवाजाही की स्वतंत्रता को और भी ज्यादा प्रतिबंधित कर देगा। उन्हें 2005 से पहले इजलाइली कब्जे का डर सता रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
गाजा में सड़क से इजराइल को क्या फायदा
इजरायली मंत्री अमीचाई चिकली ने CNN को बताया कि नई सड़क से इजरायली सेना गाजा के उत्तर-दक्षिण में आसानी से पहुंच पाएगी। ये 3 लेन की होगी, भारी टैंक, बख्तरबंद और हल्के वाहनों के लिए।
Image credits: Getty
Hindi
हमास को मिट्टी में मिलाने का प्लान
अमीचाई चिकली ने बताया कि 'इस सड़क से गाजा से हमास का नामोनिशान मिटा दिया जाएगा। गाजा के लोगों को तब तक उत्तर में आने की अनुमति नहीं देनी चाहिए, जब तक हमास खत्म न हो जाए।'