हमास-इजराइल जंग के 5 महीने बाद UN ने पहली बार माना है कि हमास के आतंकियों ने इजराइल की औरतों के साथ वहशीपन की सारी हदें पार की थीं।
UN की एजेंसी द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल की 3 लोकेशन्स से ऐसे सबूत मिले हैं, जो बताते हैं कि हमास के आतंकियों ने वहां की महिलाओं के साथ कैसे दरिंदगी की।
UN की इस रिपोर्ट के बाद भी इजराइल का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। इजराइल ने कहा- हमास के आतंकियों ने बर्बरता की सारी हदें पार कीं लेकिन UN ने एक बार भी इसकी निंदा नहीं की।
इजराइल का कहना है कि UN को सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक बुलाकर हमास के खिलाफ सख्त एक्शन लेना था, लेकिन वो इसके उलट मामले को दबाने में लगा रहा।
UN की रिपोर्ट जारी होने के बाद इजराइल में हर कोई काफी गुस्से में है। वहां के विदेश मंत्री ने कहा कि हर सबूत सामने था, फिर भी ये बताने में 5 महीने लग गए। UN को शर्म आनी चाहिए।
सीजफायर पर इजराइल के विदेश मंत्री ने कहा- हम पहले ये जानेंगे कि हमारे बंधकों ने क्या मुश्किलें झेली हैं। क्या बंधक महिलाओं से भी रेप हुआ। अगर ऐसा है तो सीजफायर का सवाल ही नहीं।
बता दें कि रिपोर्ट तैयार करने वाली UN की स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव प्रमिला पैटन को आशंका है कि बंधक महिलाओं के साथ हमास के आतंकी अब भी ज्यादती कर रहे होंगे।
इससे पहले, जनवरी में इजराइल के एंबेसडर गिलाद एदार्न ने UN में हमास की दरिंदगी पर एक रिपोर्ट पेश की थी। इसमें बताया कि हमास ने कैसे औरतों से रेप कर पूरे परिवार को जिंदा जलाया।
इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि हमास के आतंकियों ने कैसे घरवालों के सामने ही बच्चों के सिर काट दिए। इतना ही नहीं, हमास के आतंकियों ने औरतों के प्राइवेट पार्ट में गोलियां मारीं।