हमास-इजराइल में पिछले 5 महीने से चल रही जंग में एक तरफ जहां सीजफायर की चर्चा है, तो वहीं दूसरी ओर इजराइल ने एक बार फिर गाजा पर जबर्दस्त बमबारी की है।
इजराइल द्वारा किए जा रहे लगातार हमलों से गाजा के अल अक्सा अस्पताल के बाहर लाशों का अंबार लग गया है। हर कोई अपनों को तलाशता फिर रहा है।
इजराइल द्वारा गाजा पर किए गए ताजा हमले में 12 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। मरने वालों में महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।
बता दें कि इजराइल-हमास में सीजफायर को लेकर काहिरा में बैठक भी हुई है। हालांकि, अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है। ऐसे में इजराइल फिलहाल रुकता नहीं दिख रहा है।
अमेरिका ने जहां रमजान से पहले सीजफायर की उम्मीद जताई है, वहीं इजराइल के आक्रामक रवैये को देखकर ऐसा कम ही लगता है कि वो अभी रुकने वाला है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, काहिरा में सीजफायर को लेकर चल रही बातचीत में इजरायल ने हिस्सा लेने से मना कर दिया। इजराइल का कहना है कि हमास अब भी जिंदा बचे बंधकों की लिस्ट नहीं दे रहा है।
वहीं, हमास का कहना है कि इजराइल की ओर से लगातार हो रही बमबारी की वजह से वो बंधकों की सूची नहीं सौंप रहा है।
गाजा में इजरायल-हमास के बीच चल रही जंग के चलते हालात बद से बदतर हो चुके हैं। लोग दाने-दाने को मोहताज हो चुके हैं। इसी बीच, अमेरिका और जॉर्डन से खाने के पैकेट भेजे गए हैं।
बता दें कि जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमले से की थी। हालांकि, इजराइल की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में गाजा अब मलबे के ढेर में बदल चुका है।