World news

कनाडा उतरने के बाद हवा हुई पाकिस्तानी एयर होस्टेस, छोड़ा खास संदेश

Image credits: Twitter

कनाडा में लापता हो गई PIA की एयर होस्टेस

पाकिस्तान की एयर लाइन PIA (Pakistan International Airlines) के और एयर होस्टेस कनाडा में लापता हो गई है। उसने PIA के लिए खास संदेश छोड़ा है।

Image credits: Twitter

फ्लाइट PK-782 से टोरंटो पहुंचीं थी मरियम रजा

कनाडा के टोरंटो में लैंड करने के बाद हवा होने वाली PIA की एयर होस्टेस का नाम मरियम रजा है। वह सोमवार को इस्लामाबाद से PIA की फ्लाइट PK-782 से टोरंटो पहुंची थी।

Image credits: Twitter

कराची की वापसी उड़ान के लिए नहीं आई मरियम रजा

फ्लाइट के कराची की वापसी उड़ान पीके-784 के लिए मरियम रजा ड्यूटी पर नहीं पहुंची। PIA के अधिकारी उसके होटल के रूम में पहुंचे तो दरवाजा बंद था।

Image credits: Twitter

वर्दी पर मिला ‘Thank you, PIA’ नोट

PIA के अधिकारी ने दरवाजा खुलवाया। अंदर मरियम रजा नहीं थी। उसने अपनी वर्दी पर ‘Thank you, PIA’ नोट छोड़ा था।

Image credits: X- PIA

15 साल पहले PIA में भर्ती हुई थी मरियम रजा

मरियम रजा 15 साल पहले PIA में भर्ती हुई थी। PIA के प्रवक्ता के अनुसार इस साल कनाडा जाने के बाद एयर होस्टेस के गायब होने का यह दूसरा मामला है।

Image credits: X- PIA

पिछले महीने भी गायब हुई थी एक एयर होस्टेस

पिछले महीने भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी। एक एयर होस्टेस कनाडा पहुंची, लेकिन वापसी की उड़ान के लिए नहीं आई।

Image credits: Twitter

2023 में सात केबिन क्रू सदस्य हुए लापता

2023 में कनाडा में उड़ान ड्यूटी के दौरान कम से कम सात पीआईए केबिन क्रू सदस्य लापता हो गए थे।

Image credits: Twitter