पाकिस्तान की एयर लाइन PIA (Pakistan International Airlines) के और एयर होस्टेस कनाडा में लापता हो गई है। उसने PIA के लिए खास संदेश छोड़ा है।
कनाडा के टोरंटो में लैंड करने के बाद हवा होने वाली PIA की एयर होस्टेस का नाम मरियम रजा है। वह सोमवार को इस्लामाबाद से PIA की फ्लाइट PK-782 से टोरंटो पहुंची थी।
फ्लाइट के कराची की वापसी उड़ान पीके-784 के लिए मरियम रजा ड्यूटी पर नहीं पहुंची। PIA के अधिकारी उसके होटल के रूम में पहुंचे तो दरवाजा बंद था।
PIA के अधिकारी ने दरवाजा खुलवाया। अंदर मरियम रजा नहीं थी। उसने अपनी वर्दी पर ‘Thank you, PIA’ नोट छोड़ा था।
मरियम रजा 15 साल पहले PIA में भर्ती हुई थी। PIA के प्रवक्ता के अनुसार इस साल कनाडा जाने के बाद एयर होस्टेस के गायब होने का यह दूसरा मामला है।
पिछले महीने भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी। एक एयर होस्टेस कनाडा पहुंची, लेकिन वापसी की उड़ान के लिए नहीं आई।
2023 में कनाडा में उड़ान ड्यूटी के दौरान कम से कम सात पीआईए केबिन क्रू सदस्य लापता हो गए थे।