Hindi

कौन है याना मीर जिसने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा, मलाला पर भी बरसीं

Hindi

कश्मीरी जर्नलिस्ट हैं Yana Mir

कश्मीरी जर्नलिस्ट याना मीर ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। याना मीर ने ब्रिटिश संसद में आयोजित कार्यक्रम में कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को जमकर फटकारा।

Image credits: Instagram
Hindi

याना मीर ने ब्रिटिश संसद में पाकिस्तान को जमकर लताड़ा

याना मीर ने कहा- मैं अपने देश में पूरी तरह सुरक्षित हूं। कश्मीर हमेशा से भारत का हिस्सा है और आगे भी रहेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

जानें क्याें याना मीर ने कहा- मैं मलाला यूसुफजई नहीं

याना मीर ने आगे कहा- मैं मलाला यूसुफजई नहीं हूं। मैं अपने देश और मातृभूमि कश्मीर में पूरी तरह सेफ हूं। मुझे भारत छोड़कर किसी भी दूसरे देश में शरण लेने की जरुरत न है और न आगे होगी।

Image credits: Instagram
Hindi

मैं अपने देश की बदनामी बर्दाश्त नहीं करूंगी

याना मीर ने कहा- कोई मेरे देश को बदनाम करने की कोशिश करता है तो मुझे दुख होता है। ऐसे लोगों से मुझे जरा भी हमदर्दी नहीं, जिन्होंने कभी कश्मीर गए बिना ही बेमतलब की कहानियां गढ़ीं।

Image credits: Instagram
Hindi

पाक-ब्रिटेन में रहने वाले भारत विरोधी लोग मेरे देश को बदनाम न करें

याना मीर बोलीं- सभी से मेरी अपील है कि धर्म के नाम पर भारत में प्रोपेगेंडा फैलाना बंद करें। भारत विरोधी लोग जो पाकिस्तान-ब्रिटेन में हैं वो भारत को बदनाम करना बंद करें।

Image credits: Instagram
Hindi

भारत को तोड़ने की साजिश रचने वाले संभल जाएं

याना मीर ने कहा- भारत को तोड़ने की साजिश रचने वाले संभल जाएं। आतंकवाद के चलते कश्मीर की हजारों महिलाएं पहले ही अपने पति और बच्चों को गवां चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कौन हैं याना मीर?

कश्मीर की रहने वाली याना मीर पेशे से पत्रकार, ब्लॉगर और सोशल एक्टिविस्ट हैं। याना मीर भारत एक्सप्रेस चैनल में बतौर सीनियर एंकर काम कर चुकी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

याना मीर के इंस्टाग्राम पर 13.6K फॉलोअर्स

याना मीर के इंस्टाग्राम पर 13.6K फॉलोअर्स हैं। उनकी हर एक पोस्ट पर एवरेज लाइक 1378 और एवरेज कमेंट्स 11 हैं। याना मीर खुद को कश्मीर की पहली महिला Vlogger बताती हैं।

Image credits: Instagram

जीत के बाद Gaza में क्या करेगा इजराइल, नेतन्याहू ने किया बड़ा खुलासा

Hamas के समर्थन में खुलकर आया ये देश, इजराइल पर जमकर उगला जहर

क्यों 50$ के चलते इस डांसर को रूस ने किया गिरफ्तार, मिल सकती है ये सजा

मिल गया Gaza की तबाही का सबसे बड़ा मुजरिम, क्यों हार की कगार पर हमास?