कश्मीरी जर्नलिस्ट याना मीर ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। याना मीर ने ब्रिटिश संसद में आयोजित कार्यक्रम में कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को जमकर फटकारा।
याना मीर ने कहा- मैं अपने देश में पूरी तरह सुरक्षित हूं। कश्मीर हमेशा से भारत का हिस्सा है और आगे भी रहेगा।
याना मीर ने आगे कहा- मैं मलाला यूसुफजई नहीं हूं। मैं अपने देश और मातृभूमि कश्मीर में पूरी तरह सेफ हूं। मुझे भारत छोड़कर किसी भी दूसरे देश में शरण लेने की जरुरत न है और न आगे होगी।
याना मीर ने कहा- कोई मेरे देश को बदनाम करने की कोशिश करता है तो मुझे दुख होता है। ऐसे लोगों से मुझे जरा भी हमदर्दी नहीं, जिन्होंने कभी कश्मीर गए बिना ही बेमतलब की कहानियां गढ़ीं।
याना मीर बोलीं- सभी से मेरी अपील है कि धर्म के नाम पर भारत में प्रोपेगेंडा फैलाना बंद करें। भारत विरोधी लोग जो पाकिस्तान-ब्रिटेन में हैं वो भारत को बदनाम करना बंद करें।
याना मीर ने कहा- भारत को तोड़ने की साजिश रचने वाले संभल जाएं। आतंकवाद के चलते कश्मीर की हजारों महिलाएं पहले ही अपने पति और बच्चों को गवां चुकी हैं।
कश्मीर की रहने वाली याना मीर पेशे से पत्रकार, ब्लॉगर और सोशल एक्टिविस्ट हैं। याना मीर भारत एक्सप्रेस चैनल में बतौर सीनियर एंकर काम कर चुकी हैं।
याना मीर के इंस्टाग्राम पर 13.6K फॉलोअर्स हैं। उनकी हर एक पोस्ट पर एवरेज लाइक 1378 और एवरेज कमेंट्स 11 हैं। याना मीर खुद को कश्मीर की पहली महिला Vlogger बताती हैं।