गाजा में करीब 5 महीने से चल रहे इजराइल-हमास युद्ध का अंत होता नहीं दिख रहा है। इसी बीच, चीन अब खुलकर हमास के सपोर्ट में आ गया है।
चीन का कहना है कि अगर फिलिस्तीनियों की जमीन पर कोई अवैध कब्जा करेगा, तो जाहिर है वो हथियार तो उठाएंगे।
चीन ने कहा कि फिलिस्तीनियों को इजरायल के खिलाफ युद्ध करने का पूरा अधिकार है। जब तक इजराइल गाजा पर हमले करेगा, हमास उसका कड़ा जवाब देता रहेगा।
चीनी विदेश मंत्रालय के कानूनी सलाहकार मा शिनमिन ने कहा- फिलिस्तीन की जनता को विदेशी प्रताड़ना के खिलाफ आवाज उठाने और अपने लिए आजाद देश की मांग करने का पूरा हक है।
मा शिनमिन ने आगे कहा कि हमास का इजराइल पर हमला कोई आतंकी साजिश नहीं बल्कि अपने कानूनी अधिकार के लिए लड़ी जाने वाली एक वैध लड़ाई है।
Gaza की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, इजराइल-हमास जंग में अब तक 29,092 लोग मारे जा चुके हैं। इसके अलावा घायलों की संख्या भी 70,000 तक पहुंच गई है।
गाजा में मरने और घायल होने वाले कुल लोगों में सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं और बच्चों की है। इसके साथ ही लाखों लोग बेघर हो चुके हैं, जो शरण के लिए राफा बॉर्डर पर हैं।