दुनिया के सबसे लंबे कद के इंसान सुल्तान कोसेन ने हाल ही में दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति अमागे से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात कैलिफोर्निया के इर्विन में हुई।
तुर्की के रहने वाले सुल्तान कोसेन की हाइट जहां 8 फीट 2 इंच है, वहीं भारत की ज्योति आमगे महज 2 फीट 0.7 इंच की हैं। एक दुनिया का सबसे लंबा तो दूसरा सबसे छोटा इंसान है।
कैलिफोर्निया में मुलाकात के बाद सुल्तान कोसेन और ज्योति आमगे ने फोटोसेशन कराया। सुल्तान कोसेन जहां 41 साल के हैं, वहीं ज्योति अभी 30 साल की हैं।
सुल्तान कोसेन और ज्योति आमगे की हाइट में करीब 6 फीट से भी ज्यादा का अंतर है। खास बात ये है कि ज्योति का कद सुल्तान के जूते से महज थोड़ा ही ज्यादा है।
बता दें कि दोनों की पहली मुलाकात 6 साल पहले मिस्र में हुई थी। तब ज्योति और सुल्तान ने मिस्र के मशहूर पिरामिड्स के सामने फोटोशूट कराया था।
दुनिया के सबसे लंबे पुरुष के तौर पर तुर्की के सुल्तान कोसेन का नाम गिनीज बुक में 2007 में दर्ज किया गया। तब से अब तक उनका कद 2 इंच और बढ़ चुका है।
सुल्तान कोसेन की कलाई से बीच वाली उंगली के बीच 11.22 इंच का अंतर है। उनके नाम दुनिया की सबसे बड़ी हथेलियों का भी रिकॉर्ड है। साथ ही उनके पैर के पंजे भी सबसे लंबे ।
वहीं, भारत के नागपुर की रहने वाली ज्योति आमगे का कद महज 2 फीट से थोड़ा ही ज्यादा है। 16 दिसंबर 2011 को ज्योति का नाम दुनिया की सबसे छोटी महिला के तौर पर गिनीज बुक में दर्ज हुआ।
ज्योति आमगे एक्ट्रेस भी हैं। वो कई फिल्मस्टार्स के साथ नजर आ चुकी हैं। 2014 में उन्होंने अमेरिकी टीवी शो में भी काम किया है।