36 साल की एडल्ट फिल्म स्टार काग्नी लिन कार्टर ने की आत्महत्या
World news Feb 20 2024
Author: Vivek Kumar Image Credits:Twitter
Hindi
कैग्नी लिन कार्टर ने की आत्महत्या
अमेरिका के ओहायो के कुयाहोगा काउंटी में रहने वाली एडल्ट फिल्म स्टार कैग्नी लिन कार्टर का निधन हो गया। वह 36 वर्ष की थीं। उनकी मौत को आत्महत्या माना गया है।
Image credits: Twitter
Hindi
घर में मिला कैग्नी लिन का शव
कैग्नी लिन का शव उनके घर से मिला। पुलिस को शक है कि मौत आत्महत्या के चलते हुई। अंतिम संस्कार के खर्चों को कवर करने में मदद के लिए GoFundMe नाम का पेज बनाया गया है।
Image credits: Twitter
Hindi
खूबसूरत आत्मा थी कैग्नी लिन
पेज में कैग्नी लिन को "खूबसूरत आत्मा" बताया गया है, जिसे "बहुत से लोग प्यार करते थे।" कैग्नी लिन फिटनेस स्टूडियो की मालिक थी।
Image credits: Twitter
Hindi
सिंगर और डांसर थी कैग्नी लिन
GoFundMe पेज में कैग्नी लिन को एक ऐसी महिला के रूप में याद किया जो कई हैट पहनती थी। वह एक्ट्रेस, सिंगर, डांसर, बेटी और दोस्त थी।
Image credits: Twitter
Hindi
ठीक नहीं था कैग्नी लिन का मानसिक स्वास्थ्य
GoFundMe पेज पर बताया गया है कि कैग्नी लिन पिछले कुछ समय से मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं जूझ रही थी। वह अकेली महसूस कर रही थी।
Image credits: Twitter
Hindi
2000 के दशक में कैग्नी लिन ने शुरू किया था काम
कैग्नी लिन ने 2000 के दशक में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया था। कुछ समय पहले उन्होंने एडल्ट इंडस्ट्री छोड़ पोल फिटनेस स्टूडियो की स्थापना की थी।
Image credits: Twitter
Hindi
10 फरवरी को शेयर की आखिरी तस्वीर
काग्नी लिन कार्टर ने 10 फरवरी को इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की थी। यह उनकी आखिरी पोस्ट बन गई। इस फोटो में वह फ्लोरिडा के समुद्र तट पर खड़ी हैं।