Hindi

आखिर किस बात पर भड़का इजराइल, जानें किसे कहा-अपनी सलाह अपने पास रखो

Hindi

राफा बॉर्डर के पास लगतार हमले कर रहा इजराइल

इजराइल-हमास के बीच जारी जंग अभी खत्म होती नहीं दिख रही है। इजराइल राफा बॉर्डर के पास लगतार हमले कर रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

नेतन्याहू ने साफ कहा- हम किसी दबाव में झुकेंगे नहीं

इसी बीच, इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने साफ कह दिया है कि वो दुनिया के किसी भी देश के दबाव में अपने कदम पीछे नहीं खींचेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

अमेरिका के अलावा कई मुल्क हमले रोकने का बना रहे दबाव

नेतन्याहू ने कहा कि अमेरिका, यूरोप के अलावा कई मुल्क इजराइल से राफा इलाके में हमले बंद करने को कह रहे हैं। मैं कहूंगा कि सभी देश अपनी सलाह अपने पास रखें।

Image credits: Getty
Hindi

राफा पर हमले रोकने का मतलब हम जंग हर जाएं

इजराइली PM ने कहा- हमसे कहा जा रहा है कि राफा बॉर्डर पर हमले बंद किए जाएं। मैं उन सभी को साफ कह देना चाहता हूं कि राफा पर हमले रोकने का मतलब होगा इजराइल जंग हार जाए।

Image credits: Getty
Hindi

बाइडेन और ब्रिटेन के विदेश सचिव ने हमले रोकने को कहा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के विदेश सचिव लॉर्ड कैमरन ने नेतन्याहू से हाल ही में कहा था कि वो राफा इलाके में हमले तत्काल बंद करें, क्योंकि वहां पर रिफ्यूजी कैम्प हैं।

Image credits: Getty
Hindi

राफा बॉर्डर के पास कई रिफ्यूजी कैम्प

बाइडेन और लॉर्ड कैमरन ने कहा कि राफा बॉर्डर के पास कई शरणार्थी कैम्प हैं, जहां गाजा के दूसरे इलाकों से आए लोगों ने शरण ले रखी है। यहां हमले करने से इनकी जान को खतरा है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल बोला- रिफ्यूजी कैम्पों में आम लोगों के बीच आतंकी

इस पर इजराइल का कहना है कि राफा के रिफ्यूजी कैम्पों में आम लोगों के बीच हजारों हमास आतंकी भी हैं। सिविलियंस की आड़ में ये आतंकी गाजा पहुंचकर इजराइली सेना पर हमले कर रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

नेतन्याहू बोले- किसी कीमत पर जंग नहीं रोकेंगे

नेतन्याहू ने साफ कहा कि जो लोग राफा में हमले रोकने की सलाह दे रहे हैं, वो असल में एक तरह से इजराइल को जंग हारने की सलाह दे रहे हैं। मैं किसी कीमत पर ये नहीं करूंगा।

Image credits: Getty
Hindi

नेतन्याहू ने कहा- मैंने सेना को खुलकर हमले के लिए कहा

बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा- मैंने अपनी सेना को हमास आतंकियों पर खुलकर हमला करने की छूट दी है और ये आगे भी इसी तरह चलती रहेगी।

Image credits: Getty
Hindi

हमास-इजराइल जंग में अब तक 29 हजार से ज्यादा मौतें

हमास का दावा है कि इजराइल के हमले में अब तक 28000 लोगों की जान गई है, जबकि 70,000 से ज्यादा लोग घायल हैं। वहीं, इजराइल के 1500 लोग मारे गए हैं।

Image credits: Getty

जानें किस गलतफहमी में रह गया Hamas, अब इजराइल रुला रहा खून के आंसू

Gaza पर तुर्की को नहीं मिला भाव,जानें इजराइल के किस दोस्त ने फेरा पानी

दुनिया में सबसे ज्यादा सुसाइड करते हैं इस देश के लोग, जानें TOP-10

जानें किस देश ने बना ली कैंसर की वैक्सीन! जल्द मरीजों को लगाने का दावा